क्या इजरायल और कतर के बीच छिड़ेगा युद्ध? जो रडार नहीं पकड़ सके इजरायल ने वही हथियार दागे
नई दिल्ली. इजरायल ने 9 सितम्बर 2025 को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हवाई हमला किया। जिसमें रडार से बचने वाले हथियारों का उपयोग किया गया। कतर की सरकार ने इसे आतंकवाद और अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। इस हमले के बाद सवाल उठा रहे हैं कि क्या कतर ओर इजरायल के बीच जंग छिड़ सकती है।
दोहा में इजरायली हमले में क्या हुआ
9 सितम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय) दोहा में कई जोरदार धमाके सुने गये। इजरायल की सेना (आईडीएफ) ने घोषणा की कि उसने हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाकर सटीक हमला किया। यह हमला दोहा के वेस्ट बै लैगून और कटारा इलाके में हुआ। जहां वदेशी दूतावास स्कूल और रिहायशी इमारतें है।
कतर की प्रतिक्रिया और जंग की आशंका
कतर ने इस हमले को कायराना और अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन बताया. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल-अंसारी ने कहा कि हम इस लापरवाही भरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और हमले की निंदा की।
कतर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज की और जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखा. क्या इसका मतलब जंग है? जानकारों का मानना है कि कतर और इजरायल के बीच सीधी सैन्य जंग की संभावना कम है. इसका कारण है कतर की सैन्य और कूटनीतिक स्थिति।
सैन्य क्षमता में अंतर: 2025 ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में इजरायल 15वें और कतर 62वें स्थान पर है । इजरायल के पास F-35 स्टील्थ जेट, न्यूक्लियर हथियार और आयरन डोम जैसे मिसाइल डिफेंस सिस्टम हैं। कतर के पास राफेल और F-15QA जेट्स हैं, लेकिन उसकी सेना छोटी है. कतर के पास लंबी दूरी की मिसाइलें या न्यूक्लियर हथियार नहीं हैं, जिससे वह इजरायल पर सीधा हमला नहीं कर सकता।