Newsमप्र छत्तीसगढ़

देवास से 1.25 करोड़ चोरी का खुलासा, घार से किया आरोपी गिरफ्तार

देवास. पुलिस ने सोमवार को 1.25 करोड़ रूपये की चोरी का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह चोरी छतरपुर के एक सराफा व्यापारी के मुनीम के साथ सोनकच्छ थाना इलाके में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गयी पूरी रकम बरामद कर ली है। फरियादी आशीख गुप्ता, निवासी नौगांव, जिला छतरपुर ने 25 अक्टूबर को देवास एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर सोने चांदी की खरीदी के लिये उन्होंने अपने मुनीम नितेश कुमार कुमार रोज को महाकाल बस से 1.25 करोड़ रूपये देकर इन्दौर भेजा था।
17 अक्टूबर की सुबह लगभग 5.30 बजे बस सोनकच्छ स्थित पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रूकी। मुनीम नितेश सेन फ्रेश होने के लिये बस से उतरे। ज बवह वापिस आये तो उन्होंने देखा कि पैसों से भरा उनका बैग सीट पर नहीं था। घटना की गंभीरता को देखते हुए, सोनकच्छ थाने में एफआईआर दर्ज की जांच शुरू की गयीतो 3 विशेष पुलिस टीमों बनायी गयी ।इन टीमों ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिरों तंत्र को अलर्ट किया गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
पुलिस ने बस के अन्दर और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे तो 2 अज्ञात आरोपी बैग चुराते हुए दिखाई दिये। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान धार जिले के धरमपुरी इलाके निवासियों के रूप में हुई। देवास और धार पुलिस ने धार एसपी मयंक अवस्थी से समन्वय स्थापित कर धरमपुरी में संयुक्त दविश दी। दविश के दौरान आरोपी नामवार पिता शहजाद खान 35, निवासी खैरवा जागीर, मनावर जिला धार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गयी1.35 करोड़ रूपये की रकम बरामद की। जिसमें 500-500 रूपये के नोटों की कुल 250 गड्डियों थी। पूछताछ में आरोपी नामदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि इस घटना के लिये उन्होंने महिन्द्रा 300 कार का उपयोग किया था। आरोपी के बयान के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *