दिल्ली में बैठकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ाया ड्रोन से दिखाई ग्वालियर की लाइव तस्वीरें
ग्वालियर. आजादी के अमृत महोत्सव रंग में अब एक नया रंग जुड़ गया है। बुधवार की शाम 4 बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में ड्रोन के माध्यम से वर्चुअली तिरंगा फहराया है और इतना ही नहीं 15 मिनट में ड्रोन ने ग्वालियर में चल रहे विकास के प्रोजेक्टर की लाइव तस्वीर दिखाई है। यह वह प्रोजेक्ट है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके दर्शको को बदलते ग्वालियर की तस्वीर दिखाई गयी है। यह एक तरह का नया प्रयोग था। लेकिन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ नया करने के लिये ही जाने जाते हैं।

