100 शहरों में दौड़ेगी पीएम ई-बस विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी-मोदी कैबिनेट का फैसला
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। कैबिनेट ने पीएम ई-बस सेवा और विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी है। 57 हजार 613 करोड़ रूपये की पीएम ई-बस सेवा के तहत 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायेगी। इन बसों का ट्रायल देश के 100 शहरों में होगा। कैबिनेट की बैठक में लिये इन फैसलों के बारे में बताते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गयी है। इस योजना 57 हजार 613 करोड़ रूपये की है।
केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत लोगों के पारंपरिक कौशल को आर्थिक मदद दी जायेगी। इस योजना के तहत तय शर्तो के तहत एक लाख रूपये तक का कर्ज मुहैया कराया जायेगा।