Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

चुनाव से पहले गुंडों की घेराबंदी में लगी पुलिस

ग्वालियर. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती पुलिस और प्रशासन के लिए होती है शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाना। क्योंकि इस दौरान गुंडे भी सक्रिय हो जाते हैं। अवैध शराब से लेकर अवैध हथियार की तस्करी भी बढ़ती है। यही वजह है, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लएि अब पुलिस गुंडों की घेराबंदी में लग गई है। अब गुंडों के मकानों पर बुलडोजर गरजेगा और इन पर नकेल कसने के लिए रासुका भी लगेगी। इसकी तैयारी पुलिस और प्रशासन ने शुरू कर दी है। बीते रोज गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले गुंडे शिवम राजावत पर रासुका लगाकर उसे जेल भेज दिया गया। उपनगर ग्वालियर के भी गुंडे पर इसी तरह की कार्रवाई की तैयारी है।
– गुंडों पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के गुंडों की सूची थानावार तैयार की गई है। थानों से सूची बनकर एसएसपी के पास पहुंचाई गई। अब इनकी निगरानी हो रही है। पुलिस इन पर निगाह रख रही है कि आखिर इनकी बैठक किन लोगों के साथ है।
– अपराध करने वाले गुंडों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। पूर्व में अक्षया यादव हत्याकांड में शामिल आरोपित सुमित रावत के मकान पर बुलडोजर चला था। इस तरह के अपराध में जो अपराधी शामिल होंगे, उन पर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
– शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले ऐसे गुंडों को चिन्हित किया गया है, जो गैंग चलाते हैं और इन लोगों की वजह से आम लोग त्रस्त हैं। ऐसे गुंडों पर रासुका लगाने और इन्हें जिलाबदर करने की तैयारी है।

बार्डर मीटिंग
जल्द ही शुरू होगी इंटरस्टेट चेकिंग: राजस्थान पुलिस के साथ ग्वालियर और चंबल अंचल के जिलों के पुलिस अधिकारियों की बार्डर मीटिंग होने जा रही है। इसमें जोन के आइजी और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। यह लोग नशे की तस्करी रोकने, अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में शामिल अपराधियों से जुड़ा डाटा साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *