Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

MP की 35 विधानसभा सीटों पर पदयात्रा करेंगे दिग्विजय सिंह

बरखेड़ी मंदिर में गुर्जर समाज के भगवान देवनारायण जी और बाबा रामदेव जी के तीर्थ क्षेत्र की 11 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा की। - Dainik Bhaskar

एमपी की 35 विधानसभा सीटों पर पदयात्रा करेंगे दिग्विजय सिंह
भोपाल. सागर में पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एमपी की 35 एससी(अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित) सीटों का दौरा करेंगे। दिग्गी ने बुधवार को भोपाल जिले की बैरसिया विधानसभा से इसकी शुरूआत की। वह बैरसिया विधानसभा के बरखेड़ी देवगांव में नंगे पैर 11 किलोमीटर चले।
2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हारी हुई 66 सीटों पर दिग्विजय सिंह दौरा कर चुके हैं। इन सीटों पर कांग्रेस की ओर से दमदार और जिताऊ उम्मीदवारों के नाम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को दे चुके है। जल्द ही इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये जा सकते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कार्यकर्त्ताओं को साधन और दावेदारों को एकसूत्र में बांधने का काम दिग्विजय सिंह के जिम्मे सौंपा गया है।
एससी सीटों पर निर्णायक जातियों पर फोकस
दिग्विजय सिंह ने मप्र की जिन 35 एससी सीटों पर दौरे शुरू किए हैं, उनकी जानकारी पहले से मंगा ली गई है। जिस विधानसभा क्षेत्र में जिस समाज के लोगों की बहुलता है, उनको साधने के लिए भी इस दौरे में दिग्विजय खास ख्याल रखेंगे। एससी के लिए रिजर्व सीटों पर जातिवार वोटर्स की जानकारी मंगाई गई है। ओबीसी और सामान्य वर्ग के प्रभाव वाली जातियों के देवस्थानों पर दिग्विजय सिंह पूजा-अर्चना व परिक्रमा करेंगे।
अब जानिए दलितों के लिए रिजर्व सीटों पर किस दल की क्या स्थिति
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में से 2018 के चुनाव में 18 कांग्रेस और 17 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। डेढ़ दशक पहले दलित वोटर्स मूल रूप से कांग्रेस का माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह वोटर शिफ्ट होता गया और इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा। अब एमपी की सत्ता में वापस लौटने के लिए कांग्रेस फिर से दलित वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को जीतने की रणनीति बनाने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *