भितरवार के पलायछा घाट पर से जब्त की एलएनटी मशीन, पनडुब्बी को किया नष्ट
डबरा. रेत के अवैध उत्खनन पर माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक एलएनटी मशीन को जब्त किया है। पनडुब्बी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई भितरवार के पलायछा घाट पर की गई। इस समय एनजीटी की रोक लगी हुई है। जिस कारण रेत का कारोबार पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उसके बावजूद भी डबरा एवं भितरवार अनुविभाग में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
माइनिंग विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि भितरवार के पलायछा घाट पर बड़े पैमाने पर मशीनों के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिसके चलते आज खनिज निरीक्षक राजेश कुमार गंगेले के साथ माइनिंग विभाग के अधिकारी खनिज गार्ड मुनेंद्र राणा, राधे श्रीवास, सुरजीत राणा आदि पलायछा जा पहुंचे। जहां उन्हें अवैध उत्खनन करती एक एलएनटी मशीन मिली। वहीं पनडुब्बी के माध्यम से भी उत्खनन होता दिखा। तत्काल एलएनटी मशीन की सहायता से पनडुब्बी को पूरी तरह से नष्ट किया गया। एलएनटी मशीन को भितरवार थाना की सुपुर्दगी में रखवा दिया गया है।