फर्जी मालिक बनकर 19 लोगों को ठगा था, जमीन के फर्जीवाड़े में 41 लाख रूपये की ठगी, 3 आरोपियों पर FIR दर्ज
ग्वालियर. कीमती जमीन का फर्जी मालिक बनकर 32 जालसाजों ने 19 लोगों को ठगा है। एक पीडि़त परिवार की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद भी 41 लाख रूपये की धोखाधडी का मामला दर्ज कराया गया है। इस धोखाधड़ी में पटवारी की भूमिका भी सामने आयी है। विवेकानंद कॉलोनी निवासी महिला आहूजा 50, ने शिकायत में बताया है कि 2 वर्ष पूर्व गिरवी रखी 14,952 वर्ग फीट जमीन का सौदा रामपाल सिंह तोमर, अशोक कुकरेजा और सुनील बहिरानी से 41 लाख 50 हजार रूपये में किया था। आरोपियों को स्टाम्प ड्यूटी के लिये 6 लाख रूपये भी दिये गये थे। जिसमें से उन्होंने मात्र 4 लाख रूपये जमा किये और 2 लाख रूपये हड़प् लिये है।
गिरवाई की जमीन पर हुई धोखाधड़ी
यह धोखाधड़ी गिरवाई स्थित एक जमीन पर हुई है। जमीन का कुछ हिस्सा 2008 में राजेश सुकरेजा ने खरीदा था, जिनका कोविड के दौरान निधन हो गया। उनकी पत्नी भोपाल में और बेटा विदेश में रहते हैं, जिससे जमीन की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। जिले में पदस्थ एक पटवारी को इसकी जानकारी थी।पटवारी ने रामपाल सिंह तोमर, अशोक कुकरेजा और सुनील बहारानी के साथ मिलकर जमीन हड़पने की योजना बनाई। उन्होंने जमीन के रजिस्टर में खरीदार का नाम बदलकर उसे राम सिंह के नाम पर दर्ज कर दिया और फर्जी एनआरआई मालिक बनकर सौदे किए।
आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रविंद्र सिंह जाटव ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इन लोगों ने जमीन के असली मालिक की जगह फर्जी रजिस्ट्री बनाकर 41 लाख रुपए की ठगी की है।