मध्य प्रदेश

राज्यNewsमध्य प्रदेश

फर्जी मालिक बनकर 19 लोगों को ठगा था, जमीन के फर्जीवाड़े में 41 लाख रूपये की ठगी, 3 आरोपियों पर FIR दर्ज

ग्वालियर. कीमती जमीन का फर्जी मालिक बनकर 32 जालसाजों ने 19 लोगों को ठगा है। एक पीडि़त परिवार की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद भी 41 लाख रूपये की धोखाधडी का मामला दर्ज कराया गया है। इस धोखाधड़ी में पटवारी की भूमिका भी सामने आयी है। विवेकानंद कॉलोनी निवासी महिला आहूजा 50, ने शिकायत में बताया है कि 2 वर्ष पूर्व गिरवी रखी 14,952 वर्ग फीट जमीन का सौदा रामपाल सिंह तोमर, अशोक कुकरेजा और सुनील बहिरानी से 41 लाख 50 हजार रूपये में किया था। आरोपियों को स्टाम्प ड्यूटी के लिये 6 लाख रूपये भी दिये गये थे। जिसमें से उन्होंने मात्र 4 लाख रूपये जमा किये और 2 लाख रूपये हड़प् लिये है।
गिरवाई की जमीन पर हुई धोखाधड़ी
यह धोखाधड़ी गिरवाई स्थित एक जमीन पर हुई है। जमीन का कुछ हिस्सा 2008 में राजेश सुकरेजा ने खरीदा था, जिनका कोविड के दौरान निधन हो गया। उनकी पत्नी भोपाल में और बेटा विदेश में रहते हैं, जिससे जमीन की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। जिले में पदस्थ एक पटवारी को इसकी जानकारी थी।पटवारी ने रामपाल सिंह तोमर, अशोक कुकरेजा और सुनील बहारानी के साथ मिलकर जमीन हड़पने की योजना बनाई। उन्होंने जमीन के रजिस्टर में खरीदार का नाम बदलकर उसे राम सिंह के नाम पर दर्ज कर दिया और फर्जी एनआरआई मालिक बनकर सौदे किए।
आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रविंद्र सिंह जाटव ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इन लोगों ने जमीन के असली मालिक की जगह फर्जी रजिस्ट्री बनाकर 41 लाख रुपए की ठगी की है।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

तीन दिवसीय कॉफ्रेंस में 3 अक्टूबर को देशभर के नेत्र रोग विशेषज्ञ एकत्रित होकर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

लियर. तीन दिवसीय 48वीं वार्षिक ’’चाक्षुषी‘‘ एमपी स्टेट ऑप्थेत्मिक कॉफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 35 सेंशन और 17 विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषड शामिल होंगे। चित्रकूट से पद्मश्री डॉ वीके जैन, पीजीआई चंडीगढ से डॉ जगतराम शामिल होकर अपने अनुभव शेयर करेंगे। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. पुरेन्द्र भसीन, डॉ. डीके शाक्य ने दी है। पत्रकारवार्ता में डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. गजेन्द्र चावला, डॉ. श्वेता वालिया और डॉ. मीता जोशी उपस्थित रहें।
कॉफ्रेंस का शुभारंभ दोपहर 2 बजे संगम वाटिका में संगोष्ठी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किये जायेंगे । कॉफ्रेस में 35 साइंटिफिक सेशन नेत्र रोगों के बेहतर उपचार व ऑपरेशन पर अपने व्याख्यान व शोध पत्र प्रस्तुत, पीजी छात्रों के लिये क्विज, पोस्टर सेशन, सर्जरी तकनीकों के लिये प्रयोगिब वेट लैब और वीडियो सेशन आयोजित किये जायेंगे। जिसमें 500 से अधिक डॉक्टर शामिल होंगे। इसमें सरकारी और गैर सरकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ के अलावा छात्र-छात्रायें के साथ साथ आंखों के उपचार के लिये बेहतर उपकरणों 5 कंपनी प्रदर्शन करेगी। एक ही बेनर सभी उपकरणों के बारे बतायेगी। कॉफ्रेंस में जब नेत्र रोग विशेषज्ञ अपने अनुभव शेयर करेंगे तो इससे बेहतर उपचार प्रणाली निकल सामने आयेगी। जिससे आने समय में डॉक्टर उपयोग करेंगे। कॉफ्रेंस का समापन 5 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे किया जायेगा।
यह नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे
दिल्ली से डॉ. अशोक ग्रोवर, चंडीगढ से जगतराम, कोयम्बतूर से डॉ. डीडी राममूर्ति, डॉ. चित्रा राममूर्ति, हैदराबाद से डॉ. संतोष होनावर, डॉ. आनंद विनेकर, चेन्नई से डॉ. मोहन राजन, हुबली से डॉ. आर कृष्णप्रसाद, बैंगलोर से डॉ. चेत्रा जयदेव, दिल्ली से डॉ. नम्रता शर्मा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. अनु मलिक समेत अन्य ख्याति प्राप्त नेत्र सर्जन व्याख्यान देंगे।

 

 

राज्यNewsमध्य प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में विजय दशमी पर वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच डीआरपी लाइन में हुआ शस्त्र पूजन

संभागीय कमिश्नर,आईजी, डीआईजी, कलेक्टर व एसएसपी ने भी यज्ञ में आहुतियाँ देकर किया शस्त्र-पूजन
ग्वालियर – भारतीय सनातन संस्कृति में गहरे तक रची-बसी प्राचीन शस्त्र-पूजन परंपरा के अनुरूप दशहरा पर्व पर ग्वालियर में उत्साह, उमंग व धूमधाम के साथ शस्त्रों की पूजा की गई। यहां डीआरपी लाइन स्थित पुलिस शस्त्रागार परिसर में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में जिले का मुख्य शस्त्र-पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी को विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। भारतीय संस्कृति एवं जनमानस में विजय दशमी पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय के साथ-साथ शक्ति की आराधना का भी पर्व है।


विधायक मोहन सिंह राठौर, संभाग आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी इस शस्त्र-पूजन में शामिल हुए। बुराई पर अच्छाई की जीत के महापर्व विजय दशमी पर डीआरपी लाइन में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सनातन संस्कृति के विधि-विधानों के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच यज्ञ में पवित्र आहुतियाँ देकर शस्त्र पूजन किया। इसके बाद मंगल आरती की गईं। इसी क्रम में शक्ति पूजा की अन्य रश्म भी निभाई गईं।
संभाग आयुक्त, आईजी, महिला शक्ति की प्रतीक कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर शस्त्र-पूजन की रश्म स्वरूप आसमान में हर्ष फायर किए। एसपी ईओडबल्यू दिलीप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर, सुमन गुर्जर व जयराज कुवेर व एसपी लोक आयुक्त निरंजन शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी इस अवसर पर उपस्थिति थे।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

POK में मुनीर की सेना के जुल्म के बाद तेज हुई आजादी की मांग, हुक्मरानों हम हैं तुम्हारी मौत

नई दिल्ली. पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भड़क गये है। जिसमें हजारों लोग पीएम शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आये है। मुजफ्राबाद, रावलकोट, नीलम घाटी, कोटली और अन्य क्षेत्रों में प्रदर्शनों हो रहे हैं। जहां भीड़ सरकार की नीतियों और सुरक्षाबलों के दमन के खिलाफ अपना गुस्सा जता रही है।
बुधवार को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 12 नागरिक प्रदर्शनकारी मारे गये है। पीओके इस समय हाल के सालों के सबसे बड़े अशांति के दौर से गुजर रहा है। यह विरोध प्रदर्शन सरकार की 38 अहम मांगों को पूरा करने में नाकामी से शुरू हुआ था। लेकिन अब यह सेना के अत्याचारों के खिलाफ एक बड़े आन्दोलन का रूप ले चुका है। गोले दागे, रिपोर्ट़स के मुताबिक, मुजफ्फराबाद में 5, धीरकोर्ट में 5 और दादयाल में 2 प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गयी। वहीं, कम से कम 3 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गयी है।
जम्मू-कश्मीर ज्वॉइंट अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) की अगुवाई में हो रहे इन प्रदर्शनों से पीओके पूरी तरह ठप्प हो चुका है। आन्दोलनकारी पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिये पीओके विधानसभा में आरक्षित 12 सीटों को खत्म करने की मांग कर रहे है। इसके अलावा वह टैक्स में राहत, आर्ट और बिजली पर सब्सिडी और अधूरे डवलपमेंट प्रोजेक्ट्ा को पूरा करने की भी डिमांड कर रहे हैं।
‘सरकार डायन बन चुकी है’
अवामी एक्शन कमेटी के शीर्ष नेता शौकत नवाज मीर ने पीओके में सेना की ज्यादती पर सरकार को टार्गेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ये सरकार डायन बन चुकी है, डायन अपने बच्चों को खाती है. ये रियासत इस वक्त अपने बच्चों को, आवाम को मारने पर तुली हुई है. ये सरकार अपने लोगों को मारेगी भी और मीडिया पर भी पाबंदी लगा देगी जिससे उसकी आवाज बाहर न जाए.’
उन्होंने आगे कहा कि शहबाज शरीफ की सरकार भारत सरकार पर जालिम होने का आरोप लगाती है, लेकिन ये खुद क्या हैं?उन्होंने आगे कहा, ‘भारत को दोष देते हैं, कोई इनसे पूछे कि तुम क्या हो? तुम मुसलमान होते हुए ये सब कर रहे… जिसको तुम कथित आजाद कश्मीर कहते हो, वो आजाद नहीं है, इस पर पाबंदी लगा रखी है, लोगों को अपनी बात नहीं रखने दे रहे और तुम आजादी का ढोंग रचा रहे हो.’
हुक्मरानों, संभल जाओ- हम तुम्हारी मौत हैं
प्रदर्शन के दौरान लोग शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि क्रांति होगी और कश्मीर आजाद होगा. प्रदर्शनकारी जो नारे लगा रहे हैं उनमें प्रमुख हैं-
नारा-ए-कश्मीर
जिवे जिवे कश्मीर
हुक्मरानों देख लो, हम तुम्हारी मौत हैं
इंकलाब आयेगा
कश्मीर हमारा है, हम इसकी तकदीर तय करेंगे, यह वतन हमारा है
पीओके के लोगों का खून, विद्रोह का खून है
सरकार को डायन बता रहे AAC के लीडर

राज्यNewsमध्य प्रदेश

अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर, तनाव के बीच पुलिस भारी तादाद में तैनात

संभल. यूपी क संभल जिले में अवैध मस्जिद पर कार्यवाही की जा रही हैै। यह कार्यवाही असमोली थाना इलाके के राय बुजुर्ग गांव की जा रही है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि यह कार्यवाही तालाब पर बनी अवैध मस्जिद के खिलाफ की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने मस्जिद के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मस्जिद के आस-पास के इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। कार्यवाही से पूर्व पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में ऐलान किया गया कि लोग अपने-अपने घर में रहे और बाहर न निकले।
अवैध मस्जिद पर कार्यवाही की तैयारी के तहत मस्जिद के आसपास का इलाका पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीएसी जवानों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में ऐलान किया गया है। सभी लोग अपने-अपने घर में रहे और घरों से बाहर न निकलें। पुलिस के अनुसार प्रशासन ने एक दिन पहले गांव के लोगों के साथ बैठक भी की थी।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

वसूली पर निकले फर्जी टीआई, 2 कांस्टेबल सहित 4 गिरफ्तार, आरटीओ टीम बनाकर वसूली करने की तैयारी में थे

ग्वालियर. क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस गैंग का खुलासा किया है। जिसमें एक फर्जी टीआई, 2 फर्जी कांस्टेबल और एक वाहन चालक को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र बरामद किये गये है। यह गैंग रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) का स्क्वॉड बनाकर हाइवे पर अवैध वसूली के लिये गश्त पर निकलने वाला था।
यह सूचना ऑनलाइन शॉप संचालक वैभव पाल ने क्राइम ब्रांच को दी। वैभव ने बताया कि उनके चाचा मुकेश पाल की लीगल वर्कशॉप के नाम से चल रही ऑनलाइन दुकान के पीछे शिवम चतुर्वेदी नामक युवक स्वयं का एसपी कार्यालय में पदस्थ टीआई बताकर धमकाने लगा और 2 फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाये। बुधवार को 3 और नियुक्ति पत्र बनवाने के लिये उसने फिर से कॉल किया। लेकिन वैभव ने मना कर दिया। इसके बाद युवक धमकाने लगा। जिस पर पुलिस को खबर दी गयी।
खबर मिलते ही डीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरबार, साइबर सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुशवाह और एसआई धमेन्द्र शर्मा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फर्जी गैंग और नियुक्ति पत्र बनाने पहुंचा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह फर्जीवाडा पहली बार किया गया या पहले भी होते रहे हैं। ग्वालियर एसएसपी धर्मवीरसिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
क्राइम ब्रांच ने 4 संदिग्ध दबोचे
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पकड़े गये संदेहियों ने अपने नाम शिवम चतुर्वेदी पुत्र पुरूषोतम चतुर्वेदी सागर, पवन यादव निवासी सागर, नीरज यादव सागर, रविन्द्र यादव सागर होने बताया है। जांच में यह पता चला है कि शिवम स्वयं का टीआई बता रहा था। जबकि पवन और नीजर स्वयं को कांस्टेबल बताते थे और रविन्द्र चालक था।
आज रात से शुरू करने वाले थे वसूली
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में फर्जी टीआई शिवम ने बताया कि उसने पवन और नीरज को 40-40 हजार रुपए देकर फर्जी कॉस्टेबल बनाया था। वहीं रविन्द्र की कार को 55 हजार रुपए महीने पर एग्रीमेंट कर किराए पर लिया गया था। कार में उनकी यूनिफार्म और फर्जी नियुक्ति पत्र भी पाए गए। शिवम ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात से वे हाइवे पर RTO दल बनाकर चेकिंग कर वसूली करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया।
पूछताछ में जुटी पुलिस
एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक गैंग पकड़ी गई है, जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फ्रॉड करने वाली थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

महानवमी व दशहरा को ध्यान में रखकर अधिकारियों ने किया शहर भ्रमण 

यातायात में बाधक बन रहे वाहनों पर लगाया जुर्माना 
ग्वालियर -महानवमी एवं दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ दिनभर ग्वालियर शहर एवं जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान शहर में सागरताल के समीप बनाए गए अस्थायी जलकुण्ड में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपनी मौजूदगी में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भी कराया जा रहा है। इसी तरह डबरा व भितरवार सहित जिले के अन्य कस्बों में व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।
अपर जिला दण्डाधिकारी सीबी प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह व अनिल बनवारिया तथा जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहे। इस दौरान शहर के विभिन्न बाजारों व मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनवाई। अधिकारियों द्वारा सड़क आवागमन में बाधा बन रहे 15 वाहनों का चालान भी कराया गया। इन वाहनों पर लगभग 7500 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
Latestमध्य प्रदेशराज्य

भिण्ड के मौ कस्बे से मोर बाजार में ले जाया जा रहा मावा ऑटो से 14 डलिया मावा जब्त 

ग्वालियर – दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर ग्वालियर जिले में दूसरे जिलों से परिवहन के जरिए आने वाले मावा एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मावा लेकर आ रहे वाहनों की लगातार जाँच करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक ऑटो रिक्शा में रखकर ले जाई जा रहीं मावा की 14 डलियाँ पकड़ी हैं। इन डलियों में लगभग एक लाख 40 हजार रूपए मूल्य का 558 किलोग्राम मावा भरा हुआ था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इन डलियों से मावा के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में जांच के लिये भेजे गए हैं। नमूने अमानक पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने इंदरगंज चौराहे पर चारों ओर से ढके हुए एक ऑटो को संदेह के आधार पर जांच के लिये रुकवाया। इस ऑटो में मावा की 14 डलिया रखी हुई थीं। ऑटो चालक रवि कुशवाह ने बताया कि वह गंगा मालनपुर निवासी है और भिण्ड जिले की मौ तहसील से हुरावली होकर इस मावा को ग्वालियर के मोर बाजार में खपाने के लिये ले जा रहा था। मावा का मालिक रवि यादव उर्फ कुरू यादव निवासी मौ जिला भिण्ड बताया गया है।
राज्यNewsमध्य प्रदेश

VISM में नवदुर्गा महोत्सव का हुआ समापन

ग्वालियर- VISM  ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में नौ दिन से चल रहें नवदुर्गा उत्सव, श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। 9 दिन तक चले इस महोत्सव में महाआरती, गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा मां दुर्गा के पण्डाल की साज-सज्जा एवं पूजा का आयोजन 9 दिनों तक किया गया, जिसमें प्रतिदिन माता की आरती, पूजा और प्रसाद वितरण किया गया।

आज महोत्सव के अंतिम दिन आचार्य जी के द्वारा विधि-विधान से हवन सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय परिसर में कन्याओं के पूजन उपरान्त भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, स्टाॅफ एवं व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में आये हुए मरीजों के अंटेडरो ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और आस्था के मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक प्रयास है। हम हर वर्ष इसे और भव्य रूप से आयोजित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि माता रानी का आगमन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से हमें प्रेरित करता है, बल्कि यह हमें एकता, अनुशासन और सेवा की भावना से भी जोड़ता है।

विसर्जन का यह क्षण भले ही विदाई का प्रतीक हो, लेकिन यह नई शुरुआत, नई ऊर्जा और आशाओं का संदेश भी देता है। मेरी माता रानी से प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें, हमारे जीवन में सुख, शांति और सफलता का संचार करें, और हम सभी विद्यार्थियों को ज्ञान और विवेक के मार्ग पर अग्रसर करें। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी मुकेश भदौरिया, स्टाॅफ एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें। सुनील राठौर ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और आस्था के मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक प्रयास है। हम हर वर्ष इसे और भव्य रूप से आयोजित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि माता रानी का आगमन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से हमें प्रेरित करता है, बल्कि यह हमें एकता, अनुशासन और सेवा की भावना से भी जोड़ता है। विसर्जन का यह क्षण भले ही विदाई का प्रतीक हो, लेकिन यह नई शुरुआत, नई ऊर्जा और आशाओं का संदेश भी देता है।
मेरी माता रानी से प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें, हमारे जीवन में सुख, शांति और सफलता का संचार करें, और हम सभी विद्यार्थियों को ज्ञान और विवेक के मार्ग पर अग्रसर करें। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी श्री मुकेश भदौरिया, स्टाॅफ एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

बरसात होने के बावजूद भीगते पानी में चौराहे यातायात व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

ग्वालियर -आगामी त्यौहारों की बजह से बाजारों एवं चौराहों पर भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए SSP धर्मवीर सिंह के निर्देश पर एवं ASP विदिता डागर ने DSP  यातायात अजीत सिंह चौहान के द्वारा यातायात पुलिस के तीनों थाना प्रभारियों को शहर में चाकचौबंद यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं।
TI  यातायात गोला का मन्दिर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी द्वारा यातायात पुलिस बल को ब्रीफ क्षेत्र के व्यस्तम चौराहा गोला का मन्दिर पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु ड्यूटी पर लगाया गया। लगातार बरसात होने के कारण दोपहर 3.45 बजे से रात्रि 8.45 बजे तक लगातार 5 घंटे स्मार्ट सिटी का गोला का मन्दिर चौराहा पर स्थित यातायात सिंग्नल बंद हो गये थे। चूकिं गोले का मंदिर चौराहा शहर का सबसे व्यस्तम एवं अधिक यातायात दबाव वाला चौराहा है. जिस पर बिना सिंग्नल के यातायात का संचालन करने में काफी अधिक समस्या आती है। एका-एक बारिस होने के दौरान यहां पर उपस्थित बल द्वारा यातायात का संचालन बडी कुशलतापूर्ण तरीके से किया जिससे उक्त चौराहा पर यातायात का संचालन सुगमता से होता रहा।
माला पहनाकर किया गया सम्मानित
गोला का मन्दिर चौराहा पर लगन व मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले यातायात पुलिस के ASI ओमप्रकाश गर्ग, ASI दिलीप शर्मा, HC अमित त्रिपाठी, आरक्षक कृष्णपाल,  अशोक कलावत, शाकिर अली,  मोहन सिंह,  विनोद,  सुनील विमल, . शिवप्रताप सिंह, जोगेन्द्र सिंह,  गगन,  दिनेश गुर्जर, सैनिक दीपक शर्मा, विजय राम शर्मा, राहुल को अपने कार्यालय में बुलाकर शॉल, श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी अधिकारी व कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के माध्यम से पुरस्कृत करने हेतु इनाम प्रतिवेदन भी भेजा गया है।