तीन दिवसीय कॉफ्रेंस में 3 अक्टूबर को देशभर के नेत्र रोग विशेषज्ञ एकत्रित होकर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे
लियर. तीन दिवसीय 48वीं वार्षिक ’’चाक्षुषी‘‘ एमपी स्टेट ऑप्थेत्मिक कॉफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 35 सेंशन और 17 विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषड शामिल होंगे। चित्रकूट से पद्मश्री डॉ वीके जैन, पीजीआई चंडीगढ से डॉ जगतराम शामिल होकर अपने अनुभव शेयर करेंगे। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. पुरेन्द्र भसीन, डॉ. डीके शाक्य ने दी है। पत्रकारवार्ता में डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. गजेन्द्र चावला, डॉ. श्वेता वालिया और डॉ. मीता जोशी उपस्थित रहें।
कॉफ्रेंस का शुभारंभ दोपहर 2 बजे संगम वाटिका में संगोष्ठी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किये जायेंगे । कॉफ्रेस में 35 साइंटिफिक सेशन नेत्र रोगों के बेहतर उपचार व ऑपरेशन पर अपने व्याख्यान व शोध पत्र प्रस्तुत, पीजी छात्रों के लिये क्विज, पोस्टर सेशन, सर्जरी तकनीकों के लिये प्रयोगिब वेट लैब और वीडियो सेशन आयोजित किये जायेंगे। जिसमें 500 से अधिक डॉक्टर शामिल होंगे। इसमें सरकारी और गैर सरकारी नेत्र रोग विशेषज्ञ के अलावा छात्र-छात्रायें के साथ साथ आंखों के उपचार के लिये बेहतर उपकरणों 5 कंपनी प्रदर्शन करेगी। एक ही बेनर सभी उपकरणों के बारे बतायेगी। कॉफ्रेंस में जब नेत्र रोग विशेषज्ञ अपने अनुभव शेयर करेंगे तो इससे बेहतर उपचार प्रणाली निकल सामने आयेगी। जिससे आने समय में डॉक्टर उपयोग करेंगे। कॉफ्रेंस का समापन 5 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे किया जायेगा।
यह नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे
दिल्ली से डॉ. अशोक ग्रोवर, चंडीगढ से जगतराम, कोयम्बतूर से डॉ. डीडी राममूर्ति, डॉ. चित्रा राममूर्ति, हैदराबाद से डॉ. संतोष होनावर, डॉ. आनंद विनेकर, चेन्नई से डॉ. मोहन राजन, हुबली से डॉ. आर कृष्णप्रसाद, बैंगलोर से डॉ. चेत्रा जयदेव, दिल्ली से डॉ. नम्रता शर्मा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. अनु मलिक समेत अन्य ख्याति प्राप्त नेत्र सर्जन व्याख्यान देंगे।