माता की प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुटों में विवाद, फायरिंग में भाजपा मंडल महामंत्री घायल
मुरैना. स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के विसंगपुर गांव के क्वारी नदी घाट पर गुरूवार शाम को माता की प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में भाजपा के जींगनी मंडल महामंत्री रामलखन शर्मा घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार देवी सिंह का पुरा गांव निवासी युवक ट्रॉली में माता की प्रतिमा लेकर विसंगपुर क्वारी नदी के घाट पर गए थे। इसी बीच दूसरे गांव पलपुरा के भी कुछ युवक प्रतिमा लेकर आए जहां पहले विसर्जन को लेकर कहासुनी हो गई, इसमें दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई।
युवकों ने कई राउंड फायरिंग भी की
इस बीच युवकों के साथ गए देवी सिंह का पुरा निवासी भाजपा नेता रामलखन शर्मा की मारपीट कर दी गई। रामलखन शर्मा के मुताबिक दूसरे ओर से युवकों ने कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है।