POK में मुनीर की सेना के जुल्म के बाद तेज हुई आजादी की मांग, हुक्मरानों हम हैं तुम्हारी मौत
नई दिल्ली. पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भड़क गये है। जिसमें हजारों लोग पीएम शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आये है। मुजफ्राबाद, रावलकोट, नीलम घाटी, कोटली और अन्य क्षेत्रों में प्रदर्शनों हो रहे हैं। जहां भीड़ सरकार की नीतियों और सुरक्षाबलों के दमन के खिलाफ अपना गुस्सा जता रही है।
बुधवार को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 12 नागरिक प्रदर्शनकारी मारे गये है। पीओके इस समय हाल के सालों के सबसे बड़े अशांति के दौर से गुजर रहा है। यह विरोध प्रदर्शन सरकार की 38 अहम मांगों को पूरा करने में नाकामी से शुरू हुआ था। लेकिन अब यह सेना के अत्याचारों के खिलाफ एक बड़े आन्दोलन का रूप ले चुका है। गोले दागे, रिपोर्ट़स के मुताबिक, मुजफ्फराबाद में 5, धीरकोर्ट में 5 और दादयाल में 2 प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गयी। वहीं, कम से कम 3 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गयी है।
जम्मू-कश्मीर ज्वॉइंट अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) की अगुवाई में हो रहे इन प्रदर्शनों से पीओके पूरी तरह ठप्प हो चुका है। आन्दोलनकारी पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिये पीओके विधानसभा में आरक्षित 12 सीटों को खत्म करने की मांग कर रहे है। इसके अलावा वह टैक्स में राहत, आर्ट और बिजली पर सब्सिडी और अधूरे डवलपमेंट प्रोजेक्ट्ा को पूरा करने की भी डिमांड कर रहे हैं।
‘सरकार डायन बन चुकी है’
अवामी एक्शन कमेटी के शीर्ष नेता शौकत नवाज मीर ने पीओके में सेना की ज्यादती पर सरकार को टार्गेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ये सरकार डायन बन चुकी है, डायन अपने बच्चों को खाती है. ये रियासत इस वक्त अपने बच्चों को, आवाम को मारने पर तुली हुई है. ये सरकार अपने लोगों को मारेगी भी और मीडिया पर भी पाबंदी लगा देगी जिससे उसकी आवाज बाहर न जाए.’
उन्होंने आगे कहा कि शहबाज शरीफ की सरकार भारत सरकार पर जालिम होने का आरोप लगाती है, लेकिन ये खुद क्या हैं?उन्होंने आगे कहा, ‘भारत को दोष देते हैं, कोई इनसे पूछे कि तुम क्या हो? तुम मुसलमान होते हुए ये सब कर रहे… जिसको तुम कथित आजाद कश्मीर कहते हो, वो आजाद नहीं है, इस पर पाबंदी लगा रखी है, लोगों को अपनी बात नहीं रखने दे रहे और तुम आजादी का ढोंग रचा रहे हो.’
हुक्मरानों, संभल जाओ- हम तुम्हारी मौत हैं
प्रदर्शन के दौरान लोग शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि क्रांति होगी और कश्मीर आजाद होगा. प्रदर्शनकारी जो नारे लगा रहे हैं उनमें प्रमुख हैं-
नारा-ए-कश्मीर
जिवे जिवे कश्मीर
हुक्मरानों देख लो, हम तुम्हारी मौत हैं
इंकलाब आयेगा
कश्मीर हमारा है, हम इसकी तकदीर तय करेंगे, यह वतन हमारा है
पीओके के लोगों का खून, विद्रोह का खून है
सरकार को डायन बता रहे AAC के लीडर