Newsमध्य प्रदेशराज्य

महानवमी व दशहरा को ध्यान में रखकर अधिकारियों ने किया शहर भ्रमण 

यातायात में बाधक बन रहे वाहनों पर लगाया जुर्माना 
ग्वालियर -महानवमी एवं दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ दिनभर ग्वालियर शहर एवं जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान शहर में सागरताल के समीप बनाए गए अस्थायी जलकुण्ड में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपनी मौजूदगी में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भी कराया जा रहा है। इसी तरह डबरा व भितरवार सहित जिले के अन्य कस्बों में व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।
अपर जिला दण्डाधिकारी सीबी प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह व अनिल बनवारिया तथा जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहे। इस दौरान शहर के विभिन्न बाजारों व मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनवाई। अधिकारियों द्वारा सड़क आवागमन में बाधा बन रहे 15 वाहनों का चालान भी कराया गया। इन वाहनों पर लगभग 7500 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *