Diwali से पहले MP के 7.5 लाख कर्मचारियों को मिल सकता है महंगाई भत्ता
भोपाल. प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को सरकार दीपावली के पहले महंगाई भत्ता बढाने का उपहार दे सकती है। भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत 3 प्रतिशत बढाकर 58 करने का निर्णय लिया है। इसका लाभ जुलाई से दिया जाएगा यानी 3 माह का एरियर भी मिलेगा। यही वृद्धि मध्य प्रदेश सरकार भी राज्य कर्मचारियों के लिए कर सकती है।
अभी महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत की दर से दिया जा रहा है। वित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामान्यत भारत सरकार जब से महंगाई भत्ता और राहत में वृद्धि लागू करती है उसी तिथि से प्रदेश में भी लाभ दिया जाता है। अब चूंकि भारत सरकार ने महंगाई भत्ता और राहत में तीन प्रतिशत की वृद्धि कर दी है तो प्रदेश में भी इसे लागू किया जाएगा। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए आदेश तो अगले सप्ताह तक हो जाएंगे लेकिन राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए निर्णय कैबिनेट की बैठक में होगा।
मुख्यमंत्री दीपावली को देखते हुए पहले भी घोषणा कर सकते है और कैबिनेट से कार्योत्तर अनुमोदन ले लिया जाएगा। महंगाई राहत में वृद्धि का सैद्धांतिक निर्णय तो लिया जा सकता है मगर आदेश छत्तीसगढ की सहमति के बाद ही जारी होगा। अभी पेंशनरों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है। छत्तीसगढ सरकार ने पिछले सप्ताह इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि को लेकर सहमति दी है जो सितंबर से लागू होगी यानी जब आदेश किया जाएगा उस अवधि से एरियर का भुगतान होगा।
आठवें वेतन मान के पहले अंतिम वृद्धि
यदि सरकार जनवरी 2026 से आठवां वेतनमान लागू करती है तो महंगाई भत्ते और राहत में यह अंतिम वृद्धि होगी। नए वेतनमान में भत्ते शून्य हो जाएंगे क्योंकि वेतनमान का निर्धारण भत्तों को मिलाकर होता है। हालांकि यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह वेतन आयोग की अनुशंसा कब से लागू करती है।