News

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में खुलेंगे Gen-Z पोस्ट ऑफिस, Wifi तक की मिलेगी सुविधा

ग्वालियर. डाक विभाग देशभर के प्रमुख शैक्षणिक परिसरों में जेन-जी पोस्ट ऑफिस विकसित कर रहा है। जहां छात्रों को पारंपरिक डाक घर नहीं बल्कि एक मॉडर्न, स्मार्ट और यूथ फ्रेंडली स्पेस मिलेगा। ग्वालियर दुर्ग स्थित सिंधिया स्कूल फोर्ट और आईआईएम इंदौर में ऐसे हाई-टेक पोस्ट ऑफिस अगले महीने तक तैयार हो जाएंगे। ग्वालियर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक ए.के. सिंह ने बताया कि यह पहल युवाओं को पोस्टल सेवाओं से जोडने और उन्हें डिजिटल साक्षरता से मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इन पोस्ट ऑफिसों में छात्र वॉलेंटियर के रूप में काम करेंगे जिनके लिए प्रोत्साहन राशि भी तय की जाएगी।
जेन-जी पोस्ट ऑफिस में क्या खास होगा
जेन-जी पोस्ट ऑफिस को आधुनिक तकनीक और आकर्षक डिजाइन के साथ नया रूप दिया जा रहा है। यहां छात्रों को मिलेंगी डिजिटल पेमेंट (क्यूआर कोड) वाई-फाई और कैफेटेरिया, आरामदायक बैठने की जगह, मिनी लाइब्रेरी, सेल्फ-सर्विस कि ओस्क, पार्सल पैकेजिंग और फिलेटली डाक जीवन बीमा संबंधी सुविधाएं। ये पोस्ट ऑफिस सिर्फ सेवा केंद्र नहीं बल्कि ऐसा स्पेस होंगे जहां बैठक पढ सकेंगे, काम कर सकेंगे और डाक सेवाओं को करीब से समझ सकेंगे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

गले मिलते दिखे BJP-कांग्रेस के दो बड़े कट्टर विरोधी नेता, सियासी गलियारों में हलचल

गुना. राजनीति में धुर-विरोधी माने जाने वाले दो बड़े नेता अचानक एक मंच पर आमने-सामने आए और पुरानी राजनीतिक रंजिश को भुलाकर जिस गर्मजोशी से गले मिले उसने सियासत में हलचल मचा दी है। यह मौका था शहर में आयोजित एक समारोह का, जहां पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री और भाजपा नेता महेंद्र सिंह सिसौदिया और राघौगढ़ विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयवर्धन सिंह का आमना-सामना हो गया।
महेंद्र सिंह के गले मिले जयवर्धन सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और महेंद्र सिंह सिसौदिया के बीच राजनीतिक बयानबाजी अक्सर तीखी रहती है। हालांकि गत दिनों दोनों नेताओं ने अपनी अदावत को किनारे रखा और आपस में न सिर्फ गर्मजोशी से गले मिले, बल्कि हल्की-फुल्की बातचीत और मजाक भी करते रहे।इस मौके पर भाजपा नेता सिसौदिया को जयवर्धन सिंह से यह कहते सुना गया कि आपने सारे नियम तुड़वा दिए। इस पर जयवर्धन भी मुस्कुराते हुए जवाब दे रहे थे। दोनों नेताओं के गले मिलते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगी जिस पर आमजन और दोनों दलों के कार्यकर्ता अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
नए समीकरणों की सुगबुगाहट
राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि यह मेल-मिलाप इसलिए भी खास है क्योंकि राजनीति में कोई स्थाई दुश्मन या दोस्त नहीं होता। इस मिलन ने विरोधियों के कान खड़े कर दिए हैं और गुना की राजनीति में नए समीकरणों की चर्चाओं को हवा दे दी है। सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या यह महज एक शिष्टाचार भेंट है या आने वाले समय में जिले के राजनीत्तिक समीकरणों को यह मेल-मिलाप प्रभावित करेगा? इसका जवाब तो वक्त ही देगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को पाकिस्तान से खतरा, गृह मंत्रालय ने भोपाल-दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई

नई दिल्ली. केद्रींय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के बाद देर रात भोपाल और दिल्ली दोनों जगह उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कडा किया गया है। भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की। वहीं दिल्ली सिथत सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढाई गई। शिवराज पर पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास के बाहर रात में बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई। - Dainik Bhaskar
सुरक्षा बढाने को लेकर जारी गृह मंत्रालय के पत्र के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी दिखाई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सलाह से केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जंाच की गई है। पत्र में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था को उचित रूप् से समायोजित करें।
जेड प्लस मिलने के बाद भी अतिरिक्त सुरक्षा
शिवराज सिंह चौहान पहले से ही जेड+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं। इसके बावजूद गृह मंत्रालय को नए इनपुट मिलने के बाद केंद्र ने एमपी डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और एमपी के मुख्य सचिव को सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश भेजा है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत-जहां चल रहा था वक्फ विवाद वहीं पर भाजपा ने मारी बाजी

नई दिल्ली. केरल के स्थानीय निकाय चुनाव इस बार केवल सीटों की गणित तक सीमित नहीं रहें। बल्कि उन्होने राज्य की राजनीति में कुछ ऐसे मुद्दों को भी केन्द्र में ला दिया। जो आने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा तय कर सकते हैं। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) का परंपरागत दबदबा बरकरार है। कांग्रेस भी कई इलाकों में मजबूती से लड़ती दिखी है। लेकिन भाजपा के लिये चुनाव खासतौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसकी सबसे बड़ा कारण है एर्नाकुलम जिले का मुनंबम इलाका, जहां एनडीए की जीत को भाजपा एक राजनीतिक और सामाजिक टर्निंग प्वॉइंट के रूप में पेश कर रही है। भाजपा के केरल महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने मुनंबम वार्ड में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताया है।
भाजपा नेता का दावा है कि मुनंबम में लगभग 500 ईसाई परिवार वक्फ बोर्ड के कथित अवैध दावों की वजह से अपने घरों से बेदखली के खतरे का सामना कर रहे थे। अनूप एंटनी के अनुसार मोदी सरकार और भाजपा ने इस मुद्दे पर खुलकर इन परिवारों का साथ दिया। उसी का नतीजा है कि लोगों ने स्थानीय चुनाव में भाजपा का अपना समर्थन दिया।
7 दशक पुराना है वक्फ विवाद की जड़
मुनंबम वक्फ विवाद की जड़ें आज से करीब 7 दशक पुराना है। 1950 में सिद्दकी सैत नामक व्यक्ति ने यह जमीन फरीद कॉलेज को दान की थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस भूमि के कुछ पार्ट को स्थानीय निवासियों को बेच दिये। जबकि इन इलाकों में लोग पहले से रह रहे थे। वर्ष 2019 में केरल वक्फ बोर्ड ने इस पूरी जमीन को वक्फ संपत्ति के तौर पर रजिस्टर कर दिया। जिससे पहले हुए सभी सौदे अमान्य माने जाने लगे। इसके बाद सैकड़ों परिवारों के सामने बेदखली का संकट खड़ा हो गया।
सीएम ममता ने मांगी माफी
सीएम ममता बनर्जी ने भी बदइंतजामी पर नाराजगी जताई है। उन्होने कहा है कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में आज जिस तरह का कुप्रबंधन देखने को मिला है उससे मैं बेहद व्यथित और स्तब्ध हूं। मैं स्वयं भी हजारों खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिये स्टेडियम जा रही थी। जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिये वहां जुटे थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिये मैं लियानेल मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से दिल से माफी मांगती हूं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

मेसी के फेंसों ने स्टेडियम में पोस्टर फाड़े, बोतलें फेंकी, 10 मिनट रूके स्टेडियम में फुटबॉलर मेसी

कोलकाता में एक झलक के लिए लोगों ने ₹12 हजार तक दिए|स्पोर्ट्स,Sports - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली. फुटबॉल प्रेमियों के लिये ऐतिहासिक और यादगार बनने वाला नियोनेल मेसी का कोलकाता दौरा उस वक्त अव्यवस्था और हंगामे मेंबदल गया है। जब सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम के अन्दर हालात बेकाबू हो गये जीओएटी टूर के तहत मेसी को देखने के लिये हजारों फैंस घंटों पहले स्टेडियम पहुंच थे। लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, नाराजगी बढ़ती चली गयी।
ग्राउंड रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेडियम के भीतर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारती बदइंतजामी देखने को मिली। कई फैंस को उम्मीद थी कि वह अपने चेहते फुटबॉल आइकन को नजदीक से देख पायेंगे। लेकिन अचानक यह साफ हो गया है कि अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पायेगी। इसी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस घटनाक्रम से सबसे ज्यादा निराशा उन फैस को हुई। जो घंटों इंतजार के बाद भी अर्जेटीना के विश्व कप विजेता कप्तान की एक झलक पाने से वंचित रह गये सोशल मीडिया पर स्टेडियम के अंदर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमें तोड़फोड़, धक्का-मुक्की और अव्यवस्था साफ नजर आ रहा है।
लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर
लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर आज, 13 दिसम्बर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम से शुरू हुआ है। जहां उनका पहला कार्यक्रम बद इंतजामी की भेंट चढ़ गया। 2011 के बाद भारत वापिसी पर मेसी के साथ इंटर मियामी के साथी खिलाफ लुइस सुवारेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रह। 4 शहर में तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर में फैन मीट, विशेष इवेंट शामिल है।

4 शहरों में जाएंगे मेसी

मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं। मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं।वे कोलकाता में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

एक चीता अभी भी ग्वालियर की सीमा घाटीगांव में घूम रहा है-वनविभाग

ग्वालियर. कूनों नेशनल पार्क से भटक कर ग्वालियर की सीमा में पहुंच गये चीतों में से एक चीता अभी भी तिघरा और घाटीगांव के जंगलों में सक्रिय है। यह चीता पिछले कुछ समय से इस इलाके में घूम रहा है। जिसकी निगरानी वन विभाग की टीमें कर रही है। पहले इस क्षेत्र में 3 चीते देखे गये थे। इनमें से एक नर चीते केजीपी-4 की रविवार की सुबह घाटीगांव थाना इलाके के सिमरिया मोड हाईवे पर एक अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो चुकी है। जबकि सोमवार को दूसरे चीते केपीजी-3 को कूनो वन विभाग की टीम सुरक्षित पकउ़कर वापिस कूनों नेशनल पार्क ले गयी है। अब तीसरा अन्य चीता केपीजी-4 पिछले 6 दिनों से लगातार अपनी गतिविधि बनाये हुए है।
चिंता पूर्ण तरीके सुरक्षित-वनविभाग के अधिकारी
इस मामले में ग्वालियर वन विभाग के अधिकारी डीएफओ अंकित पांडे ने बताया है कि पिछले दिनों से 3 चीज कूनों नेशनल पार्क से भागकर घाटीगांव की सीमा में आ गये थे। जहां पर रविवार की सुबह एक चीते की सड़क पर ट्रक की टक्कर से मोत हो गयी थी। वहीं दूसरे चीते को कूनों नेशनल पार्क के कर्मचारी पकड़कर वापिस कूनो ले गये थे। अभी एक अन्य तीसरे चीते की मूवमेंट लगातार इलाके में बनी हुई है। वह अभी सुरक्षित है। कूनों नेशनल वन विभाग की एक टीम उसका लगातार सैटेलाइट कॉलर आईडी डिवाइस से उसर पर नजर रखे हुए थे।
ग्रामीणों को खेत में घूमता दिखा KGP-1 चिता
वन विभाग के अनुसार, यह चीता शिवपुरी मार्ग, हरसी पाटिल और सिमरैया क्षेत्र में घूम रहा है। कूनो और ग्वालियर वन क्षेत्र की विशेष टीमें 24 घंटे इसकी निगरानी कर रही हैं। चीते की गतिविधि को जीपीएस ट्रैकर और सैटेलाइट कॉलर आईडी डिवाइस के माध्यम से लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। बता दें कि टीमों का मुख्य उद्देश्य चीते को आबादी वाले इलाकों में प्रवेश करने से रोकना और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। चीते की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए, टीमें उसी रूट पर अपनी तैनाती बढ़ा रही हैं। रात के समय चीता शिकार की तलाश में अधिक दूरी तय करता है, जिसके कारण रात की पेट्रोलिंग और फील्ड विजिट काफी बढ़ा दी गई हैं ताकि उसकी गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सके।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में सर्दी से बचने खटिया के नीचे रखी थी अंगीठी, जिंदा जली 90 वर्षीय वृद्धा

ग्वालियर. शहर के हजीरा क्षेत्र मे देर रात 1 बजे 90 वर्षीय वृद्धा जिंदा जल गई। वृद्धा को सर्दी न लगे इसके लिए स्वजन ने खटिया के नीचे अंगीठी रख दी इससे निकली चिंगारी से रजाई और निवाड ने आग पकड ली। जब घर में धुआं भरा तो अन्य स्वजन दौडकर यहां पहंचे लेकिन तब तक वृद्धा आग की लपटों से घिर चुकी थी। हजीरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
रात 12 बजे अंगीठी से निकली चिंगारी से आग लग गई
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि हजीरा स्थित इंद्रा नगर में रहने वाली 90 वर्षीय मणिबाई पत्नी श्याम सिंह कमरे में सो रही थी। खाना खाने के बाद उनके कमरे में सर्दी से बचाने के लिए स्वजन ने अंगीठी रख दी। इसमें लकडी और कंडे जल रहे थे। रोज रात में स्वजन अंगीठी रख देते थे। रात करीब 12 बजे अंगीठी से निकली चिंगारी से आग लग गई। वृद्धा जिंदा जल गई। स्वजन की नगर पडी तब पानी डाला लेकिन वृद्ध को नहीं बचाया जा सका।
अंगीठी या हीटर जलाएं तो बरमें सावधानी
सर्दी अब जोर पकडने लगी है। रात में घरों में अंगीठी और हीटर जलना शुरू हो गए है। ऐसे में छोटी से चूक भारी पड सकती है। बंद कमरे में यह कतई न रखें। इसे कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है जिससे कई बार सांस लेने तक में परेशानी होने लगती है। कपों से इन्हें दूर रखें साथ ही बच्चों और बुजुर्गों की पहुंच से दूर रखें।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिवस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा यह आयोजन 

ग्वालियर – पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 25 दिसम्बर को “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” का आयोजन होने जा रहा है। मेला मैदान में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इस आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में उद्यमी, निवेशक, हितग्राही एवं नागरिक शामिल होंगे। इसलिये पार्किंग सहित सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर हों। “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” में बीते वर्ष की सफलतायें साझा की जायेंगीं। साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी सार्थक विचार-विमर्श होगा।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में जागरूकता कार्यक्रम जारी

ग्वालियर – भारत सरकार द्वारा संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट की जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन टीम के संयुक्त तत्वाधान में शहर में स्थित डीआरपी लाइन स्थित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मुरार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह विषय पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पीएमश्री स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को बाल विवाह के दुष्परिणाम, कानूनी प्रावधानों और समाज पर इसके दीर्घकालिक प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ भी दिलाई गई। पीएमश्री विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मोहिनी उपाध्याय ने बाल विवाह उन्मूलन के प्रयासों को आवश्यक बताते हुए छात्राओं को इससे जुड़े जोखिमों और रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के संदीप श्रीवास्तव ने परिवार, विद्यालय और समुदाय की साझी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में जागरूकता रैली निकालकर जन समुदाय को बाल विवाह रोकथाम हेतु सहयोग देने का संदेश दिया गया। गलत प्रथाओं की सूचना देने और 1098 हेल्पलाइन का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने सामूहिक शपथ लेकर बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को जांच के दिए सख्त आदेश

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक आदिवासी की आत्महत्या के मामले में देश के सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी से जांच कराने के आदेश दिए हैं। मामला पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से जुड़ा है। सागर के बहुचर्चित नीलेश आत्महत्या केस में सर्वोच्च न्यायालय ने डीजीपी को 3 सदस्यीय एसआइटी से जांच कराने के आदेश दिए हैं। मृतक नीलेश की पत्नी रेवा की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश जारी किया। पीडि़ता का आरोप है कि उनके पति को प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों ने प्रताडि़त किया था जिससे परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। पत्नी का यह भी कहना है​ कि रसूखदारों के दबाव में शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले में उनकी नहीं सुनी।
सुप्रीम कोर्ट में महत्त्वपूर्ण सुनवाई हुई
नीलेश खुदकुशी केस में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में महत्त्वपूर्ण सुनवाई हुई। कोर्ट ने मप्र के डीजीपी को दो दिनों के भीतर तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) गठित करने के आदेश दिए हैं। यह कदम मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों और पुलिस द्वारा कथित रूप से कार्रवाई न किए जाने के मद्देनजर उठाया गया है।
पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता की ओर से कहा गया कि उनके पति नीलेश को राज्य के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों ने प्रताडि़त किया, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। पीड़िता ने इसी साल 27 जुलाई को पूर्व मंत्री और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआइआर के लिए शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया।