News

Newsमप्र छत्तीसगढ़

चेकिंग में पुलिस को हड़काया, पता चला कि मजिस्ट्रेट चेकिंग तो चालान भरा और निकल लिये

ग्वालियर. मंगलवार की शाम से रात तक गोला का मंदिर चौराहा पर मजिस्ट्रेट वाहन चेकिंग की गयी। स्वयं मजिस्ट्रेट प्वॉइंट पर मौजूद रहे।इस बीच नियमों को ताक में रखने वाले कई रसूखदारों का रसूख सड़कों पर फुर्र होता दिखाई दिया। चेकिंग के एक्स एमएलए, उपसभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष व एसडीओ की नेम प्लेट लिखे वाहनों को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। कई पर हूटर लगा था तो कुछ वाहनों के कांच पर काली फिल्म चढ़ी थी। चेकिंग में जब रसूखदारों के वाहनों को पकड़ा तो पहले बहस हुई फिर यहां-वहां नेता जी के फोन भी मिलाये गये। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मजिस्ट्रेट चेकिंग है। यहां किसी की नहीं चलने वाली। अंततः में रसूखदार जुर्माना भरकर ही आगे जा सके। चेकिग में 41 वाहनों को पकड़कर उनसे 72 हजार 800 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।
इन रसूखदारों का निकाला रसूख
मजिस्ट्रेट चेकिंग में एक्स एमएलए मुरैना, उप सभापति मर्यादित संस्था, एसडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना, सुप्रीम कोर्ट के वकील की कार पकड़ी गई। जिस पर ब्लैक फिल्म के साथ ही हूटर और पुलिस लाइट लगी थी। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा थार पकड़ी जिन पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। पकड़े जाने के बाद पहले तो इन वाहनों में सवार लोगों ने रसूख दिखाते हुए पुलिस अफसरों को हड़काने की कोशिश की, लेकिन जब पता लगा कि यह मजिस्ट्रेट चेकिंग है तो चालान की राशि भरकर आगे चल दिए।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट चेकिंग रहे मौजूद 

शहर के गोला का मंदिर चौराहा पर मंगलवार शाम को पुलिस ने मजिस्ट्रेट चेकिंग की है। CJM प्रशांत पांडेय, JMFC सक्षम नरुला, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, मीनाक्षी रावत, अमन सूलिया के नेतृत्व में एक साथ चेकिंग शुरू की गई। पुलिस की ओर से डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान, इंस्पेक्टर डॉ. केपीएस तोमर व गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा के साथ सूबेदार अभिषेक रघुवंशी मौजूद रहे। पुलिस ने गोला का मंदिर से गुजरने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की गई है। चेकिंग कर रहे पुलिस अफसरों की नजर उन वाहनों पर थी, जिन पर नेम प्लेट के साथ ही हूटर, काली फिल्म लगी थी। एक बार जो भी पुलिस के हाथ आया, उसको मजिस्ट्रेट के सामने खड़ा कर दिया गया। जैसे ही वाहन चालकों को पता चला कि यह सामान्य चेकिंग नहीं बल्कि मजिस्ट्रेट चेकिंग है तो उनकी हवा निकल गई और जुर्माना भरने के बाद ही वहां से निकला।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

मैरिज गार्डन से 11 लाख रूपये का पुलिस ने किया खुलासा, कडि़या सांसी गिरोह ने दिया था वारदात को अंजाम

ग्वालियर. अभिनंदन वाटिका में लगुन फलान में आये 11 लाख रूपये की चोरी का पुलिस ने मंगलवार की शाम को खुलासा कर यिा है। चोरी एमपी के राजगढ़ की कडि़या सांसी गैंग ने की थी। घटना को शिवा सिसोदिया (सांसी) ने एक बालक को साल लेकर अंजाम दिया था। शिवा ने चारी किये रूपये को अपने भाई के ससुराल र्में िछपाया था।
पुलिस ने शिवा के भाई के ससुर को हिरासत में लेकर 7.80 लाख रूपये जब्त कर लिये हैं। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी और उसके साथ घटना में शामिल बच्चे की तलाश में लगी है। बाकी रकम 3.20 लाख रूपये उनके ही पास है। मैरिज गार्डन स मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के सरगना की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर यह सफलता पायी है।
लगुन में आये थे 11 लाख रूपये
महाराजपुरा थाने स्थित अभिनंदन वाटिका में 28 नवम्बर की रात 12.04 बजे बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी के बेटे के लगुन फलदान में आये 11 लाख रूपये चोरी हुए थे। चोरी की घटना के बाद से मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बालक व एक वयस्क व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस टीम लगातार तलाश में जुटी थी। महाराजपुरा थाना टीआई यशवंत गोयल व क्राइम ब्रांच टीआई अमित शर्मा के नेतृत्व में टीम काम कर रही थी। पुलिस ने इसके अलावा अन्य स्पॉट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं जिसके बाद पुलिस पास पर्याप्त सबूत एकत्रित हो गये थे।
ऐसे हुई थी वारदात
शहर में सैनिक कॉलोनी पिंटो पार्क निवासी भुवनेश सिंह तोमर BSF  से रिटायर्ड एएसआई हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि 28 नवंबर की रात उनके बेटे प्रवीण सिंह तोमर का लगुन फलदान का कार्यक्रम पिंटो पार्क के पास अभिनंदन वाटिका भिंड रोड ग्वालियर में था।   कार्यक्रम के दौरान उनके समधी ने मुझे नकद 11 लाख रुपए दिए थे। जो उन्होंने अपने पिताजी गजेंद्र सिंह तोमर को दे दिए थे। भुवनेश के पिताजी ने रुपए से भरा बैग अभिनंदन वाटिका के रूम में रखकर दिया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद पिताजी रूम में रखे रुपयों के बैग को लेने गए तो कमरे का ताला खोलकर देखा तो कमरे रुपयों का बैग नहीं था। खिड़की खुली हुई थी। जिसके बाद CCTV कैमरे खंगाले तो नोटों की पॉलीथिन ले जाता एक बालक नजर आया। जहां चोरी हुई वहां एक वयस्क व्यक्ति निगरानी करता नजर आया था।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

SKV की छात्राओं ने कलेक्टर से भेंट कर समझीं प्रशासन की बारिकियां

ग्वालियर – सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर रूचिका चौहान से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने छात्राओं को प्रशासनिक कामकाज और जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की बारिकियां समझाईं। साथ ही यूपीएससी में सफलता के गुर भी सिखाए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने छात्राओं के सवालों के जबाव भी दिए। छात्राओं ने कलेक्टर से उनके कार्य प्रणाली के बारे में पूछा तो उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों को अंजाम देने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही छात्राओं ने जब आईएएस बनने के लिए तैयारियों के बारे में पूछा तब कलेक्टर ने अपनी आईएएस की तैयारियों के समय के अनुभव छात्राओं से साझा किए। इस दौरान अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद एवं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्य सुश्री निशी मिश्रा मौजूद थीं।
LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सरकार ने इंडिगो की उड़ानों में 10% कटौती की,स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को मिलेंगे, 10 बड़े एयरपोर्ट पर IAS भेजे

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में लगातार 8 दिन से चल रहे संकट के बीच सरकार ने एयरलाइन पर सख्त एक्शन लिया है। सिविल एविएशन मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग के दौरान इंडिगो की 10 प्रतिशत फ्लाइट्स में कटौती का निर्देश जारी किया गया। यह कटौती हाई-डिमांड, हाई-फ्रीक्वेंसी रूट पर फ्लाइट में गई है। इसका असर इंडिगो की रोजाना ऑपरेट होने वाली 2300 फ्लाइट्स पर पड़ेगा। यानी लगभग 230 फ्लाइट्स घट जाएंगी। इसके अलावा इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक डीजीसीए को एक बदला हुआ शेड्यूल जमा करने का भी निर्देश दिया गया है।

पिछले 7 दिन में इंडिगाे की 4500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। - Dainik Bhaskar
इधर केंद्र ने मौजूदा हालात की जांच के लिए 10 बड़े एयरपोर्ट पर सीनियर अफसरों को तैनात किया है। ये लोग पता लगाएंगे कि यात्रियों को कौन-कौन सी परेशानी आ रही है। ये अफसर डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के हैं। 10 बड़े एयरपोर्ट में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं। उधर, इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। देशभर में आज 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में तानसेन समारोह में पहली बार अपने पुत्रों के साथ तिगलबंदी करेंगे पद्मविभूषण अमजद अली खान

ग्वालियर. तानसेन संगीत समारोह का 101वां संस्करण 15 से 19 दिसंबर तक तानसेन समाधि स्थल, ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व समारोह का आगाज नौ दिसंबर को दतिया में प्रादेशिक पूर्वरंग शृंखला के साथ होगा। वहीं 13 को शिवपुरी में भी संगीत सभा सजेगी। इसी प्रकार ग्वालियर में नौ से 14 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर पूर्वरंग की गतिविधियों का आयोजन होगा।
प्रस्तुति 16 दिसंबर की शाम को
समारोह की पूर्व संध्या पर 14 दिसंबर को ग्वालियर के इंटक मैदान में गमक के अंतर्गत सुविख्यात गायिका जसपिंदर नरुला मुंबई की गायन सभा का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि समारोह में पहली बार पद्मविभूषण अमजद अली खान अपने पुत्रों अमान-अयान अली खान बंगस के साथ सरोद तिगलबंदी की प्रस्तुति देंगे। यह प्रस्तुति 16 दिसंबर की शाम को है। अमजद अली खान ने तानसेन समारोह में पिछली बार वर्ष 2016 अकेले प्रस्तुति दी थी। यह पहला अवसर होगा, जब वे तानसेन समारोह के प्रतिष्ठित मंच पर अपने पुत्रों के साथ जुगलबंदी करेंगे।
ग्वालियर हमारा पुश्तैनी घरःअयान
अयान ने बताया कि ग्वालियर हमारा पुश्तैनी घर है। अब्बा साहब (अमजद अली खान) की पैदाइश वहीं की है। जब भी ग्वालियर आना होता है, समाधि स्थल पर माथा टेकने जरूर जाते हैं। तानसेन समारोह में हम दोनों भाइयों की प्रस्तुति वर्ष 2019 में हुई थी। अब इस तिगलबंदी को लेकर कला प्रेमियों में उत्सुकता है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के बाद ही होगा MP में मंत्रिमंडल विस्तार

भोपाल. मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं कई महीनों से हैं लेकिन अब यह माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही विस्तार होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी, 2026 को समाप्त हो रहा है। संभावना है कि इस तिथि के आसपास पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
बता दें, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का एक विस्तार हो चुका है, इसके बाद से ही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में भी मोहन यादव अपनी टीम में फेरबदल करेंगे। कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने से पहले डा. मोहन यादव ने मंत्रियों के कामकाज को परखने के लिए विभागवार समीक्षा बैठकें भी कर ली हैं। इससे तैयार होने वाला रिपोर्ट कार्ड भी मंत्रिमंडल विस्तार में अहम भूमिका अदा करेगा।
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मोहन यादव को केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी लेनी होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के मंत्रियों के कार्य प्रदर्शन पर अलग- अलग एजेंसियों से रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाया है। इसे भी आधार बनाया जाएगा। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश के मंत्रियों के कामकाज को लेकर भारी नाराज है। तीन- चार मंत्रियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी किसी भी मंत्री के विभाग में कोई कामकाज नहीं हो रहा है। उनकी विभाग पर पकड़ भी नहीं है। मंत्रिमंडल में चार पद रिक्त मोहन कैबिनेट में फिलहाल चार पद रिक्त हैं। 35 सदस्य हो सकते हैं। अभी मुख्यमंत्री सहित 31 मंत्री हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कम से कम चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में कम से कम छह नए चेहरे मंत्रिमंडल में आ सकते हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

8वां वेतन आयोग पर सबसे बड़ा अपडेट

नई दिल्ली. 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि आयोग का गठन हो चुका है और इसकी शर्तें भी अधिसूचित कर दी गई हैं। हालाँकि, लागू होने की तारीख सरकार द्वारा बाद में तय की जाएगी। इससे 50.14 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग
सरकार से सवाल पूछा गया था कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें कब से लागू होंगी और कितने लाभार्थियों को इसमें शामिल किया जाएगा। इसी सवाल का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की ओर से लोकसभा में सोमवार को लिखित रूप से दिया गया।
8वें वेतन आयोग का गठन और शर्तें
वित्त राज्य मंत्री ने 8वें वेतन आयोग के लागू होने और इसकी शर्तों को अंतिम रूप देने से जुड़े सवाल पर सदन को जानकारी दी। उन्होंने लोकसभा को बताया कि 8वें वेतन आयोग का गठन पहले ही हो चुका है। आयोग के गठन के साथ ही, इसकी कार्य सीमा और जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं। यह 3 नवंबर, 2025 को वित्त मंत्रालय के एक रिजोल्यूशन के जरिए आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया गया। वित्त राज्य मंत्री ने सदन को साफ किया कि 8वें वेतन आयोग को लागू करने की तारीख सरकार द्वारा तय की जाएगी।
फंड का आवंटन होगा
इस सवाल के जवाब में कि क्या सरकार 8वें वेतन आयोग को लागू करने के लिए फंड आवंटित करने का प्रस्ताव रखती है, मंत्री ने कहा कि सरकार 8वें वेतन आयोग की स्वीकार की गई सिफारिशों को लागू करने के लिए फंड का उचित प्रावधान करेगी। संसद में पूछे गए सवालों के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि इससे 50.14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 69 लाख पेंशनर्स को इससे लाभ मिलेगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

इंदौर-ग्वालियर में आज इंडिगो की 15 फ्लाइट कैंसिल

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में इंडिगो की उड़ानों के कैंसिल होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर से इंडिगो की दो उड़ानें रद्द कर दी गईं- बॉम्बे से ग्वालियर और ग्वालियर से बॉम्बे की उड़ानें कैंसिल हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर आज आने और जाने वाली 13 फ्लाइटें रद्द रहेंगी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह संख्या कम है। सोमवार को इंदौर से 18 उड़ानें रद्द हुई थीं, जबकि रविवार को 24 से अधिक उड़ानें कैंसिल हुई थीं। इंडिगो ने बताया है कि उड़ानों का संचालन जल्द ही पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा।


एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार आज मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन प्रभावित है। पिछले तीन दिनों से निरस्त हो रहीं पुणे, जयपुर और अन्य शहरों की उड़ानें आज संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि एयरलाइंस के नंबर जारी किए गए हैं और एक हेल्पलाइन भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। स्थिति जल्दी सामान्य होने की उम्मीद है। हालांकि ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि परेशानी अभी भी बरकरार है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में रिटायर्ड CMHO की पत्नी का निर्वस्त्र शव मिला, घर में चहल-पहल न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी

ग्वालियर. ग्वालियर में एक घर से रिटायर्ड सीएमएचओ की पत्नी का शव निर्वस्त्र हालत में मिला है। शव लगभग पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। पड़ोसियों की सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शहर के सिटी सेंटर साइट नंबर एक स्थित आकाशदीप अपार्टमेंट के सामने 61 वर्षीय अनीता शर्मा अकेली रहती थीं। उनके पति ग्वालियर में सीएमएचओ पद पर कार्यरत रहे थे। उनकी पहले ही मौत हो चुकी है। अनीता शर्मा के दो बच्चे हैं। बेटा अनीश पुणे में रहता है, जबकि बेटी निधि बेंगलुरु में नौकरी करती है।

शव पांच दिन पुराना हो चुका था, उसमें से बदबू आ रही थी। - Dainik Bhaskar
चहल-पहल न होने पर पड़ोसियों ने दी जानकारी
पड़ोसियों ने बताया कि अनीता पिछले चार-पांच दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थीं। घर में काम करने वाली बाई भी बाहर से आवाज लगाकर वापस चली जाती थी। कोई चहल-पहल न देखकर पड़ोसियों ने ग्वालियर में रहने वाले अनीता के भाई को सूचना दी। भाई और उनके बेटे के ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। जब घर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को बुलाया गया।

घर में अकेले रहती थी महिला। बेटा-बेटी बाहर रहते हैं।
पुलिस अंदर गई तो शव से बदबू आ रही थी
पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई, तो पहली मंजिल पर बाथरूम के पास महिला का शव बिना कपड़ों के पड़ा मिला, जिससे तेज बदबू आ रही थी। शव के पास एक बाल्टी में कपड़े भी रखे हुए थे और महिला की नाक व मुंह से खून निकला हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला बाथरूम से नहाकर निकली थी, तभी हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को घर में दाखिल होने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरवाजे अंदर से बंद थे, जिन्हें तोड़ने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने कटर मंगवाए, जिनसे दरवाजों के अंदर लगे तालों को काटा गया। मकान के भीतर बंद कमरों के तालों को भी काटकर पुलिस शव तक पहुंच सकी।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत 160KM की स्पीड से दौड़ेगी, पटना से दिल्ली 8 घंटे में

पटना. राजधानी सा आराम और वंदे भारत जैसी टेक्नोलॉजी, सबसे तेज रफ्तार, इसी महीने से पटना-नई दिल्ली के बीच वह ट्रेन चलने जा रही है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। ट्रेन 160किमी की रफ्तार से दौड़ रही हो तब भी कप में रखी चाय नहीं गिरेगी। यात्रियों को लग्जरी होटल सा आराम मिलेगा। नहाने के लिए गर्म पानी और टच फ्री टॉयलेट जैसी कई खास सुविधाएं होंगी।

बाहर से कुछ ऐसी दिखती है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। पटना-दिल्ली के बीच चलेगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होंगे 16 कोच
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे। इनमें एसी 3 के 11, एसी 2 के 4 और एसी 1 का 1 कोच होगा। कुल 827 सीट होंगे, जिनमें से एसी 3 की 611, एसी 2 की 188 और एसी 1 की 24 सीट होंगी। मांग बढ़ने पर बोगियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। किराया राजधानी एक्सप्रेस के आसपास रखे जाने की उम्मीद है। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर के दो रैक का निर्माण कार्य बेंगलुरु के फैक्ट्री में पूरा होने को है। 12 दिसंबर को पहला रैक भेजा जाएगा। इसके बाद दिल्ली-पटना रूट पर इस ट्रेन का ट्रायल रन कराया जाएगा। नए साल से पहले इसे चलाने की तैयारी है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंदर से कुछ ऐसी दिखती है। इसमें 827 सीटें हैं।
किस समय चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलने वाली है। पटना से दिल्ली के लिए शाम को खुलेगी और सुबह पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से पटना के लिए शाम को चलेगी और सुबह पहुंचेगी। वंदे भारत स्लीपर को आराम, स्पीड और प्रीमियम यात्रा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन 160किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। अधिकतम रफ्तार 180किमी है। इस ट्रेन की बड़ी खासियत तेजी से रफ्तार पकड़ना और जल्द रुकना है। इसे किसी स्टेशन पर रुकने और फिर से तेज रफ्तार पकड़ने में कम समय लगता है।