Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में गालीगलौज-हाथापाई तक हुई

उज्जैन. श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में संत और मंदिर के पुजारी भिड गए। बात इतनी बढ गई कि दोनों में गालीगलौज, धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मंदिर प्रशासक को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदि के गादीपति महंत महावीर नाथ, गोरखपु के महंत शंकर नाथ जी के साथ गर्भगृह में दर्शन कने पहुंचे थे। इस दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा पर आपत्ति जताई। इस पर बहस शुरू हुई जो विवाद में बदल गई।

नंदीहॉल में पुजारी और संतों को एक-दूसरे से अलग किया गया।
गर्भगृह में धक्का-मुक्की
धक्का-मुक्की में पुजाी महेश शर्मा नीचे गिर गए। यह विवाद गर्भगृह से निकलकर नंदी हॉल तक पहुंच गया जहां सुरक्षा कर्मिषें ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद महंत महावीर नाथ मंदिर परिसर से चले गए। वहीं महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि सुबह महावीरनाथ ने चोंगा पहनकर और सिर पर फेटा बांधकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। हमने उन्हें मंदिर के नियम बताए तो उन्होंने अभद्र भाषा बोलते हुए गर्भगृह में गालियां दी। मना करने पर मुझे धक्का दिया। बाहर आकर भी उन्होंने गालियां दीं। मारपीट की कोशिश की और देख लेने की धमकी तक दी। मंदिर के नियमों को ताक में रखकर लगातार चिल्लाते रहे। हमने महाकाल मंदिर प्रशासक को शिकायत दर्ज कराई है।
महावीर का आरोप- पुजारी ने की अभद्रता
ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महावीर नाथ ने बताया कि सुबह महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान पुजारी महेश ने गर्भगृह में विवाद किया। उन्होंने मेरे साथ आए शंकर नाथ जी के साथ अभद्रता भी की। हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और विवाद करने लगे। फिलहाल हमने साधु-संतों के साथ मंदिर प्रशासक को एक ज्ञापन दिया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दीपावली के बाद ट्रेन की मारामारी, दिल्ली-मुंबई रूट की 42 ट्रेनें फुल

नई दिल्ली. दीपावली का पर्व समाप्त होते ही अब घर वापसी की बजाय कामकाज की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले मजदूर, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। इस बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज से दिल्ली और मुंबई रूट की अधिकांश ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। रेलवे के मुताबिक अब तक 42 ट्रेनें रिग्रेट हो चुकी हैं। इनमें एक भी सीट खाली नहीं है। वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है।
स्टेशन पर लंबी कतारें
प्रयागराज जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर सुबह से शाम तक यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगी हैं, लोग घंटों इंतजार के बाद भी निराश लौट रहे हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी मुश्किल हो गई है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर टिकट खुलते ही सेकंडों में बुक हो रहे हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, दीपावली के बाद हर साल यही स्थिति बनती है। इस बार भीड़ अक्टूबर महीने के अंत तक बनी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि 26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा भीड़ की संभावना है, क्योंकि रविवार और अगले दिन सोमवार से कामकाज शुरू होगा।
प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह पैक
रिग्रेट ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस, वंदे भारत, राजधानी, बाबाधाम, शिवगंगा, नंदन कानन, पूर्वा, महाबोधी, स्वतंत्रता सेनानी, सीमांचल, स्वर्णजयंती, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, ब्रह्मपुत्र मेल और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इनमें स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी सभी कोच पूरी तरह भर चुके हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड धंसा, बाल-बाल बची जान

सबरीमाला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार सुबह सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए जाते समय एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचीं। उनका हेलीकॉप्टर केरल के पथानामथिट्टा जिले के प्रमादम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में लैंडिंग के दौरान अचानक कंक्रीट के गड्ढे में धंस गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अग्निशमन दल ने तुरंत हेलीकॉप्टर को हाथ से धक्का देकर उन्हें बाहर निकाला। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। राष्ट्रपति मुर्मू सुरक्षित सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना हो गईं। मौसम खराब होने के कारण यह वैकल्पिक लैंडिंग साइट बनाई थी, जहां कंक्रीट पूरी तरह नहीं जमा था।
कैसे धंसे हेलीकॉप्टर के पहिए
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि मौसम खराब होने की वजह से यह तय किया था कि राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पंबा के पास निलक्कल में नहीं की जाए। उसके बाद स्टेडियम में लैंडिंग की योजना बनी थी, तो तुरंत ही मंगलवार देर रात स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया था। सुबह तक कंक्रीट पूरी तरह से जमा नहीं हो पाया। हेलीकॉप्टर के उतरते ही कंक्रीट में गड्ढे बन गए, जिसमें हेलीकॉप्टर धंस गया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में फौजी की कमर से पिस्टल चोरी, बीचबचाव कराने आए कार सवार पिस्टल लेकर हुए फरार

ग्वालियर. शहर में मंगलवार शाम रोडवेज बस स्टैंड के पास उस समय हंगामा मच गया जब श्रीनगर में पदस्थ सेना के एक हवलदार का झगडा एक्टिवा सवार से हो गया। कहा-सुनी से शुरू हुआ झगडा हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान हवलदार की 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई। दरअसल बीच बचाव करने पहुंचे कुछ युवक भीड का फायदा उठाकर उसकी लाइसेंसी पिस्टल लेकर फरार हो गए, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया है।

सेना के हवलदार की पिस्टल चोरी होने के बाद हंगामा करने वालों को संभालती पुलिस। - Dainik Bhaskar
क्या है पूरा मामला
हजीरा आरा मिल गांधी विद्यालय के पास रहने वाले 34 वर्षीय प्रेम नारायण पुत्र राधेश्याम बाथम सेना में हवलदार है और फिलहाल श्रीनगर के ईएमई बटालियन में पदस्थ है। वह दिवाली मनाने के लिए 3 अक्टूबर को एक माह की छुट्टी पर ग्वालियर आए हुए है। मंगलवार शाम को वे अपने साथियों भूरे परिहार, संतोष झा और रितेश तोमर के साथ स्टेशन रोड स्थित बस स्टैंड के पास चाय पीने निकले थे। बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर उनकी कार एमपी07-सीएफ-8827 का एक एक्टिवा (क्रमांग एमपी07 एसके-6898) से मामूली एक्सीडेंट हो गया। इसी बात पर फौजी और उसके दोस्तों ने एक्टिवा सवार सक्षम शर्मा से कहा-सुनी की जो मारपीट में बदल गई। झगडा बढने से वहां भीड जमा हो गई।
कार से आए लडके पिस्टल लेकर कर चले गए
जब फौजी और उसके साथी एक्टिवा सवार से मारपीट कर रहे थे तो वहां काफी भीड थी। लोग समझा रहे थे लेकिन फौजी मानने को तैयार नहीं था। इसी समय वहां एक अन्य कार एमपी07-जेड क्यू- 9208 सवार तीन से चार लडके उतरे और झगडे के बीच में घुसकर बीचबचाव करने लगे। इसके बाद भीड के बीच में से कार सवार तेजी से निकले और अपनी कार में सवार होक निकल गए। कुछ देर बाद हवलदार ने कम पर लगी पिस्टल चेक की तो वह नही थी। पिस्टल 32 बोर की लाइसेंसी थी। फौजी ने जम्मू से यह लाइसेंस बनवाया था।
पुलिस ने एक्टिवा के नंबर के आधार पर दबिश दी
घटना की सूचना पर एएसपी अनु बेनीवाल ने तत्काल अलग-अलग पुलिस पार्टियों को पड़ताल करते हुए दबिश के लिए रवाना किया। पुलिस ने एक्टिवा के नंबर के आधार पर सक्षम उर्फ शिवम शर्मा के सुरेश नगर के एड्रेस पर दबिश दी तो पता चला कि उसके साथ फौजी व उसके साथियों ने काफी मारपीट की है और वह अकेला था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 42 मिनट में 10 लाख की चोरी

ग्वालियर. शातिर चोरों ने एक शिक्षक के बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सिर्फ 42 मिनट में चोरों ने चार कमरों और दो अलमारियों के ताले तोड़ डाले और सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की खास बात यह रही कि शिक्षक के घर में सेंध लगाने से पहले चोरों ने दो अन्य घरों को भी निशाना बनाया। फिलहाल मुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
चोरी हुए सामान में 10 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी बताया
ग्वालियर के मुरार स्थित आर्य नगर गली नंबर-01 में रहने वाले शिक्षक शुभेन्द्र सिंह गुर्जर के घर में धनतेरस की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। शिक्षक और उनका परिवार 18 अक्टूबर को गोअरकलां, भिंड अपने गांव गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर दो चोर रपटा (नदी) की तरफ़ से घर में घुसे। रात 2:32 बजे चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने घर के चारों कमरों और दो अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए। चोरों ने 2 सोने की चेन, 7 अंगूठियां, 2 जोड़ी कान के झुमके, चांदी की पायल और बिछिया. बच्चों के सोने के कड़े और करीब 15 हजार रुपए नकद ले गए। कुल चोरी हुए सामान में 10 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी बताया जा रहा है। चोर लगभग 3:14 बजे उसी रास्ते से फरार हो गए, जिससे वे आए थे। चोरी का पता परिवार के लौटने पर चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैमरे के फुटेज से पहचान गया फरियादी
शिक्षक शुभेन्द्र सिंह गुर्जर के घर में जिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे पहले चोर दो घरों को और निशाना बना चुके थे। फरियादी शुभेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कैमरे के फुटेज से चोरों की पहचान हुई है। पुलिस का कहना मामले में टीआई मुरार मैना पटेल का कहना है कि चोरी की वारदात हुई है। मामले की जांच कर पड़ताल की जा रही है। जल्द चोर पकड़ लिए जाएंगे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

एक दिन बंद रहा सराफा बाजार तो चांदी के दाम में आई इतनी गिरावट

इंदौर. दीपावली के अगले दिन मंगलवार को सराफा बाजार बंद रहा। हालांकि प्राइवेट में सौदे होते रहे। दोपहर में एमसीएक्स में भी मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। दीपावली पर भी अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने में काफी उतार-चढ़ान देखा गया। पहले सोना करीब 100 डालर तेज हुए इसके बाद इतनी ही गिरावट भी आई। दरअसल सेफ हेवन मांग और अमेरिका में ब्याज दर कटौती की संभावना सोने में मजबूती को बल दे रही है लेकिन यूएस और चीन के बीच होने वाली वार्ता पर बाजार की नजर है और सकारात्मक नजरिया सोने की मांग को नियंत्रित भी रखने में मददगार बन रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना दीपावली के दिन 46.60 डालर तक पहुंच गया था। इस बीच मंगलवार को सराफा बाजार में प्राइवेट सौदे में सोने के दाम स्थिर बने रहे। सोना केडबरी 1,31000 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। इस बीच चांदी में मुनाफा वसूली की बिकवाली देखी गई। चांदी के भाव में गिरावट रही और प्राइवेट सौदों में मंगलवार को चांदी के दाम 3000 रुपये टूट गए। चांदी गिरकर 1,59000 रुपये प्रति किलो बिकी। दीपावली के बाद अब चांदी के सिक्कों में भी मांग सिमट गई है। चांदी के सिक्के के भाव भी घटाकर 1900 रुपये बोले गए। बुधवार को इंदौर सराफा बाजार में चांदी सोना व्यापारी एसोसिएशन का मिलन समारोह है। इसके बाद बाजार में नियमित कामकाज शुरू होगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

शिवराज-प्रहलाद-विजयवर्गीय भी नहीं ला पाए MP के लिए फंड

भोपाल. मोहन सरकार के राजस्व जुटाने वाले अफसरों के फेल्योर के बीच केंद्र सरकार की ओर से भी राज्य सरकार को पहली छमाही में योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया गया। केंद्र से मिलने वाले इस फंड को दिलाने में केंद्र में एमपी का नेतृत्व करने वाले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमपी के पावरफुल मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय भी कमजोर साबित हुए।
अब तक 8027.12 करोड रुपए ही राज्य सरकार को दिए
दरअसल चाल वित वर्ष में राज्य सरकार को केंद्र सरकार से 44355.95 करोड दिए जाने का प्रावधान किया गया है इसके विपरीत केंद्र सरकार ने अब तक 8027.12 करोड रुपए ही राज्य सरकार को दिए है। यह केंद्र से मिलने वाल अंश राशि का सिर्फ 18.07 प्रतिशत है। इसका असर प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से चलने वाली योजनाओं पर भी पडना तय है।
पहली छमाही का टारगेट अधूरा
बता दें कि मोहन सरकार के राजस्व जुटाने वाले विभाग पहली छमाही के लिए तय टारगेट के मुकाबले पांच हजार करोड से अधिक का राजस्व नहीं जुटा पाए। जो सरकार के खजाने में जमा होना था। इससे सरकार का घाटा बढना तय है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल अब तक अलग-अलग विभागों में केंद्र और राज्य सरकार की मदद से संचालित जिन योजनाओं के लिए फंड नहीं दिया है उसमें एमपी में खोले जा रहे नए मेडिकल कॉलेज, उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, पीएम आवास योजना शहरी, पीएम ई बस योजना, जल जीवन मिशन का काम, ई विधान समेत अन्य योजनाओं के लिए राशि नहीं मिलना शामिल है। केंद्र के हिस्से की राशि नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार इन योजनाओं में अपने हिस्से की राशि नहीं मिला रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में मनाया पुलिस शहीद स्मृति दिवस

ग्वालियर. पुलिस स्मृति दिवस पर मंगलवार को ग्वालियर में 14वीं वाहिनी विसबल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने परेड की और पुलिस अफसर, जवानों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदरों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान शहीर पुलिस कर्मियों के परिवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईज अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी व एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
इसलिए मनाया जाता है पुलिस शहीद स्मृति दिवस
आज से 66 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम बर्फीले क्षेत्र हाट स्प्रिंग में चीन की सशस्त्र सेना के साथ एक मुठभेड में भारत-तिब्बत सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 बहादुर जवानों ने अपने सर्वोच्च कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राणों का बलिदान कर दिया था तब से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाकर पुलिस अपने शहीद साथियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
ग्वालियर के मैदान में शहीद स्मारक पर शहीद दिवस परेड का आयोजन किया
ग्वालियर की 14वीं वाहिनी विसबल के उप सेनानी संजय कौल ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर के मैदान में शहीद स्मारक पर शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया था। शहीद दिवस परेड में आईजी अरविंद कुमार सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, सेनानी द्वितीय वाहिनी विसबल ग्वालियर सेनानी राकेश कुमार सगर एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एआर पवार, सेवानिवृत्त उप पुलिस महानिरीक्षक एमएल छारी अन्य आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया।
आईजी बोले-शहीदों का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता
मुख्य अतिथि आईजी अरविंद सक्सेना ने देश के विभिन्न भागों में अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में कर्तव्य का निर्वहन कर रहे अर्द्धसैनिक बलों तथा राज्यों के पुलिस बलों के शहीद होने वाले अधिकारी एवं जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। गत वर्ष में हुए शहीदों के नामों का वाचन संजय कौल, उप सेनानी, 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर द्वारा किया गया। परेड कमांडर दिलीप चंद छारी, सहायक सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर तथा सहायक परेड कमांडर नरेंद्र सिंह कुशवाह, निरीक्षक द्वितीय वाहिनी विसबल ग्वालियर थे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिवाली पर गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 पार

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह से गैस के चेंबर में तब्दील हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिवाली पर दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। शहर के निगरानी स्टेशनों में से 34 ने एक्यूआई लेवल को खतरनाक दर्ज किया। सीपीसीबी के डेटा के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई लेवल 531 पर पहुंच गया। नरेला इलाके में एक्यूआई का स्तर सबसे अधिक 551 दर्ज किया गया। अशोक विहार में भी वायु गुणवत्ता 493 रही। आनंद विहार का एक्यूआई दर्ज किया गया। नोएडा में एक्यूआई 369 और गाजियाबाद में 402 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
स्मॉग और धुंध की स्थिति रहेगी बरकरार
दिल्ली और एनसीआर में मौसम की स्थिति पर्यावरण के लिए प्रतिकूल बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, धीमी हवाओं के कारण स्मॉग और धुंध की स्थिति बरकरार रहेगी। सुबह के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से 5 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं और रात तक 8 किमी/घंटा से कम गति प्रदूषण कणों को सतह पर रोक रही हैं, जिससे वायु गुणवत्ता खराब हो रही है।
अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना
दिल्ली में अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य के करीब है। सुबह आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। पिछले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि धीमी हवाओं के चलते प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहे हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में रातभर चले पटाखे, महाराज बाड़ा व डीडी नगर में हवा जहरीली

ग्वालियर. दिवाली पर ग्वालियर शहर में ध्वनि और हवा का प्रदूषण का स्तर पिछली साल की तुलना इस बार कम रहा है, लेकिन अभी भी खतरनाक है। प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में शहर के सिटी सेंटर में हवा की स्थिति खराब है, जबकि महाराज बाड़ा और डीडी नगर पॉइंट पर बहुत ज्यादा खराब है। शहर के महाराज बाड़ा में 255, डीडी नगर में हवा की स्थिति 248 एयर क्वालिटी इंडेक्स है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बिल्कुल ठीक नहीं है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली की रात 6 घंटे (शाम 6 से रात 12 बजे तक) शहर के अलग-अलग तीन स्थानों पर मॉनिटरिंग की।

ग्वालियर में सुबह-सुबह किले से आसमान में आतिशबाजी का धुआं नजर आया है। - Dainik Bhaskar
एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा 250 पार
ग्वालियर में पटाखों के चलते हवा की सेहत एक बार फिर खराब हुई है। 20 अक्टूबर को शहरभर में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखी गई। बोर्ड के एप के अनुसार 21 अक्टूबर (दिवाली के अगले दिन) को सबसे ज्यादा प्रदूषण महाराज बाड़ा क्षेत्र में रहा। यहां मंगलवार 8 बजे तक औसत आंकड़ा 255 रहा। वहीं डीडी क्षेत्र में ये आंकड़ा 248 रहा, जबकि सिटी सेंटर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 रहा है।
महाराज बाड़ा व डीडी नगर में हवा जानलेवा
शहर में वाहनों का पॉल्यूशन भी होता है, लेकिन महाराज बाड़ा व्यवसायिक तो डीडी नगर रिहायशी इलाका है। डीडी नगर की तरह शताब्दीपुरम में खदान होने के चलते और लगातार कंस्ट्रक्शन के चलते वहां हवा का स्तर हमेशा खराब, बहुत खराब या जानलेवा होता है। पिछले साल भी वहां दिवाली के दूसरे दिन हवा का स्तर जानलेवा ही था। इसके साथ ही महाराज बाड़ा पर भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले साल की तुलना में कम है, लेकिन फिर भी जानलेवा है।