ग्वालियर में 42 मिनट में 10 लाख की चोरी
ग्वालियर. शातिर चोरों ने एक शिक्षक के बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सिर्फ 42 मिनट में चोरों ने चार कमरों और दो अलमारियों के ताले तोड़ डाले और सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की खास बात यह रही कि शिक्षक के घर में सेंध लगाने से पहले चोरों ने दो अन्य घरों को भी निशाना बनाया। फिलहाल मुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
चोरी हुए सामान में 10 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी बताया
ग्वालियर के मुरार स्थित आर्य नगर गली नंबर-01 में रहने वाले शिक्षक शुभेन्द्र सिंह गुर्जर के घर में धनतेरस की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। शिक्षक और उनका परिवार 18 अक्टूबर को गोअरकलां, भिंड अपने गांव गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर दो चोर रपटा (नदी) की तरफ़ से घर में घुसे। रात 2:32 बजे चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने घर के चारों कमरों और दो अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए। चोरों ने 2 सोने की चेन, 7 अंगूठियां, 2 जोड़ी कान के झुमके, चांदी की पायल और बिछिया. बच्चों के सोने के कड़े और करीब 15 हजार रुपए नकद ले गए। कुल चोरी हुए सामान में 10 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी बताया जा रहा है। चोर लगभग 3:14 बजे उसी रास्ते से फरार हो गए, जिससे वे आए थे। चोरी का पता परिवार के लौटने पर चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैमरे के फुटेज से पहचान गया फरियादी
शिक्षक शुभेन्द्र सिंह गुर्जर के घर में जिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे पहले चोर दो घरों को और निशाना बना चुके थे। फरियादी शुभेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कैमरे के फुटेज से चोरों की पहचान हुई है। पुलिस का कहना मामले में टीआई मुरार मैना पटेल का कहना है कि चोरी की वारदात हुई है। मामले की जांच कर पड़ताल की जा रही है। जल्द चोर पकड़ लिए जाएंगे।

