दबंगों ने 9 लोगों पीट-पीटकर अधमरा किया, एसआई से कार्यवाही के संबंध में तो बोली पीडि़त पक्ष के वकील हो क्या
मुरैना. डेढ़ बीघा खेत पर कब्जा करने को लेकर मंगलवार को जमकर लाठियां चली और दबंगों ने एक ही परिवार को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर जब तक पीटते तब तक अधमरा नहीं हो गये। हमले में 3 महिलायें, 6 पुरूष सहित 9 लोग जख्मी हुए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का नाबालिग बच्ची ने वीडियो भी बनाया है। जिसमें वह भगवान से परिवार को बचाने की गुहार लगा रही है। पीडि़त पक्ष ने 2 दिन पहले ही एसआई को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी। पत्रकारों ने इस संबंध में जब एसआई प्रीति जादौन सवाल किया तो उन्होंने क्या कहा आप पीडि़त पक्ष के वकील है क्या।
मारपीट की 3 तस्वीरें देखिए…



क्या है मामला
अस्पताल में भर्ती पीड़ित कमल प्रजापति ने बताया कि मामला खेत पर कब्जे से जुड़ा हुआ है। इसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है, जिस पर अभी यथास्थिति रखने का आदेश स्टे ऑर्डर न्यायालय द्वारा दिया गया है। मंगलवार सुबह हमारी डेढ़ बीघा जमीन पर जबरन कब्जा करने गांव के ही दबंग धर्मेंद्र गुर्जर, किशन गुर्जर और उसके साथी ट्रैक्टर लेकर जोतने आ गए। इस पर मैं और मेरे परिवार ने विरोध किया। हमने कहा जमीन पर न्यायालय का स्टे है, न तो हम और न कोई और इसे जोत सकता है। इस पर नाराज धर्मेंद्र गुर्जर और उसके साथियों ने मुझे और मेरे परिवार को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। उन लोगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। हमारे परिवार की नाबालिग बच्ची ने बनाया। वह जान बचाकर खुद भी खेत में यहां-वहां भाग रही थी। वह काफी डरी हुई है।
कन्हैया परिवार को बचा लो-बच्ची चिल्ला रही थी
लगभग 3 मिनट के वीडियो में यह एक खेत में ट्रैक्टर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और नाबालिक बच्ची वीडियो बनाते हुए भाग रही है। वह लगातार चिल्ला रही है रे कान्हा जी जे का है गो, ऐ मुरली वाले कन्हैया परिवार को बचा लो। लड़की अचानक वीडियो खेत की ओर घुमाती है जहां, 3-4 लोग लाठी से एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहे है। उसके गिरते ही एक व्यक्ति डंडा लेकर आता और उसे बेरहमी से पीटता है। उसे बचा रही महिला पर भी डंडे बरसाता है। इससे महिला भी नीचे गिर जाती है। लड़की का वीडियो को दूसरी ओर घुमाती है, जहां 10-15 लोग डंडा िलये नजर आते हैं। कुछ लोग झांडि़यों में और कुछ खेत में अधमरी हालत में पड़े दिखते हैं। लड़की लगातार भगवान को याद करती हैं तो वहीं दबंग जमीन में पड़े लोगों पर भी डंडे बरसाते दिखाई दे रहे है।

