LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में गालीगलौज-हाथापाई तक हुई

उज्जैन. श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में संत और मंदिर के पुजारी भिड गए। बात इतनी बढ गई कि दोनों में गालीगलौज, धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मंदिर प्रशासक को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदि के गादीपति महंत महावीर नाथ, गोरखपु के महंत शंकर नाथ जी के साथ गर्भगृह में दर्शन कने पहुंचे थे। इस दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा पर आपत्ति जताई। इस पर बहस शुरू हुई जो विवाद में बदल गई।

नंदीहॉल में पुजारी और संतों को एक-दूसरे से अलग किया गया।
गर्भगृह में धक्का-मुक्की
धक्का-मुक्की में पुजाी महेश शर्मा नीचे गिर गए। यह विवाद गर्भगृह से निकलकर नंदी हॉल तक पहुंच गया जहां सुरक्षा कर्मिषें ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद महंत महावीर नाथ मंदिर परिसर से चले गए। वहीं महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि सुबह महावीरनाथ ने चोंगा पहनकर और सिर पर फेटा बांधकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। हमने उन्हें मंदिर के नियम बताए तो उन्होंने अभद्र भाषा बोलते हुए गर्भगृह में गालियां दी। मना करने पर मुझे धक्का दिया। बाहर आकर भी उन्होंने गालियां दीं। मारपीट की कोशिश की और देख लेने की धमकी तक दी। मंदिर के नियमों को ताक में रखकर लगातार चिल्लाते रहे। हमने महाकाल मंदिर प्रशासक को शिकायत दर्ज कराई है।
महावीर का आरोप- पुजारी ने की अभद्रता
ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महावीर नाथ ने बताया कि सुबह महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान पुजारी महेश ने गर्भगृह में विवाद किया। उन्होंने मेरे साथ आए शंकर नाथ जी के साथ अभद्रता भी की। हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और विवाद करने लगे। फिलहाल हमने साधु-संतों के साथ मंदिर प्रशासक को एक ज्ञापन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *