मालगाडी बेपटरी होने से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत, शताब्दी समेत कई ट्रेन कैंसिल
ग्वालियर. मथुरा के पास वंृदावन रोड स्टेशन और आझई स्टेशन के बीच मालगाडी बेपटरी होने से दिल्ली से आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटे लेट आई इसके चलते बुधवार को दिल्ली से आने वाली वंदे भारत, शताब्दी, ताज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं पंजाब मेल, मंगला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद मंगलवा की रात को ग्वालियर आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से आई।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू राजधानी 6 घंटे लेट आई
रात 9 बजे के आसपास इस घटना के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू राजधानी आने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से आई। इसके बाद कई अन्य रात की ट्रेने सुबह आना शुरू हुई। अप ट्रैक पर हुए इस हादसे का असर डाउन ट्रैक से निकलने वाली ट्रेनों पर भी हुआ।
भोपाल आने वाली ट्रेनें लेट हुई
भोपाल से आने वाली कई ट्रेनों को छोटे छोट स्टेशनों पर रोका गया। इससे रात भर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। वहीं रात भर यात्री रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते रहे। सुबह से ट्रेनें रद्द होने से यात्री अपनी मंजिल तक जाने के लिए परेशान होते रहे। दीपावली के पर्व के बाद अब यात्री लौटने लगे।

