27 लाख डकैती का महज 7 दिन में पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, आरोपियों से 4.50 लाख नगद और सोना बरामद

मुरैना. सात दिन पहले मावा कारोबारी नवलकिशोर गुप्ता के घर में हुई दिनदहाड़े डकैती का खुलासा एसपी समीर सौरभ ने किया है। आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को हुई इस डकैती में 10 लाख नगद, 12 तौला सोना (अनुमानित कीमत 17 लाख रूपये) लूटा गया था। पुलिस ने डकैती में 10 बदमाशों को आरोपी बनाया था। जिसमें से 7 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी 3 मददगार आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपियों से 4.50 लाख रूपये नगद, 5 तोला सोना, 750 ग्राम चांदी, हथियार और वारदात में उपयोग कार जब्त की हैं
डकैती 15 अक्टूबर को हुई थी
स्टेशन रोड़ थाना इलाके के मुडि़या खेड़ा मुख्य मार्ग पर रहने वाले मावा कारोबारी नवल किशोर के घर पर 15 को दिनदहाड़े दोपहर 2 बजे के लगभग अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश घर से 10 लाख रूपये नगद और 12 तोला सोना लेकर फरार हो गये थें घटना के समय व्यापारी की पत्नी और बेटी ही घर पर थी। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी।
मास्टरमाइंड ठेला लगाता था
मावा कारोबारी के घर दिनदहाड़े डकैती करने वाले सभी आरोपी यूपी और राजस्थान के निवासी है। इनमें से 4 आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इसमें मुख्य आरोपी अजय सविता है जो कि ग्राम उदयपुर खालसा, आगरा का रहने वाला है। वह पिछले 2 साल पहले कारोबारी के घर के पास हाथ ठेला लगाता था और नवलकिशोर गुप्ता के व्यापार की जानकारी रखथा। आरोपी अजय सविता, आगरा, धौलपुर, राजाखेड़ा निवासी भगवान जाटव, आगरा के शमशाबाद देवा उर्फ धीरज धाकरे, जीतू राठौर, सत्येन्द्र बघेल और अन्य 2 बदमाश फरार है।
SP ने बनाई थीं 4 स्पेशल टीमें
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया। उन्होंने इस वारदात को ट्रेस करने के लिए चार स्पेशल टीम बनाईं। पुलिस को एक सीसीटीवी में एक सफेद हुंडई ओरा कार दिखी थी, लेकिन वह फुटेज काफी दूर का था, इसलिए पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस ने कार जब्त होने तक कुल 250 सीसीटीवी कैमरे टाइम टू टाइम सेट कर खंगाले। सीसीटीवी खंगालने में सबसे बड़ी सफलता धौलपुर के वाटर बॉक्स चौराहे पर मिली। फिर पुलिस राजाखेड़ा से कार और कार चालक तक पहुंच गई।

