ग्वालियर में रातभर चले पटाखे, महाराज बाड़ा व डीडी नगर में हवा जहरीली
ग्वालियर. दिवाली पर ग्वालियर शहर में ध्वनि और हवा का प्रदूषण का स्तर पिछली साल की तुलना इस बार कम रहा है, लेकिन अभी भी खतरनाक है। प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में शहर के सिटी सेंटर में हवा की स्थिति खराब है, जबकि महाराज बाड़ा और डीडी नगर पॉइंट पर बहुत ज्यादा खराब है। शहर के महाराज बाड़ा में 255, डीडी नगर में हवा की स्थिति 248 एयर क्वालिटी इंडेक्स है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बिल्कुल ठीक नहीं है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली की रात 6 घंटे (शाम 6 से रात 12 बजे तक) शहर के अलग-अलग तीन स्थानों पर मॉनिटरिंग की।

एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा 250 पार
ग्वालियर में पटाखों के चलते हवा की सेहत एक बार फिर खराब हुई है। 20 अक्टूबर को शहरभर में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखी गई। बोर्ड के एप के अनुसार 21 अक्टूबर (दिवाली के अगले दिन) को सबसे ज्यादा प्रदूषण महाराज बाड़ा क्षेत्र में रहा। यहां मंगलवार 8 बजे तक औसत आंकड़ा 255 रहा। वहीं डीडी क्षेत्र में ये आंकड़ा 248 रहा, जबकि सिटी सेंटर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 रहा है।
महाराज बाड़ा व डीडी नगर में हवा जानलेवा
शहर में वाहनों का पॉल्यूशन भी होता है, लेकिन महाराज बाड़ा व्यवसायिक तो डीडी नगर रिहायशी इलाका है। डीडी नगर की तरह शताब्दीपुरम में खदान होने के चलते और लगातार कंस्ट्रक्शन के चलते वहां हवा का स्तर हमेशा खराब, बहुत खराब या जानलेवा होता है। पिछले साल भी वहां दिवाली के दूसरे दिन हवा का स्तर जानलेवा ही था। इसके साथ ही महाराज बाड़ा पर भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले साल की तुलना में कम है, लेकिन फिर भी जानलेवा है।

