LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में मनाया पुलिस शहीद स्मृति दिवस

ग्वालियर. पुलिस स्मृति दिवस पर मंगलवार को ग्वालियर में 14वीं वाहिनी विसबल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने परेड की और पुलिस अफसर, जवानों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदरों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान शहीर पुलिस कर्मियों के परिवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईज अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी व एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
इसलिए मनाया जाता है पुलिस शहीद स्मृति दिवस
आज से 66 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम बर्फीले क्षेत्र हाट स्प्रिंग में चीन की सशस्त्र सेना के साथ एक मुठभेड में भारत-तिब्बत सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 बहादुर जवानों ने अपने सर्वोच्च कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राणों का बलिदान कर दिया था तब से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाकर पुलिस अपने शहीद साथियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
ग्वालियर के मैदान में शहीद स्मारक पर शहीद दिवस परेड का आयोजन किया
ग्वालियर की 14वीं वाहिनी विसबल के उप सेनानी संजय कौल ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर के मैदान में शहीद स्मारक पर शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया था। शहीद दिवस परेड में आईजी अरविंद कुमार सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, सेनानी द्वितीय वाहिनी विसबल ग्वालियर सेनानी राकेश कुमार सगर एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एआर पवार, सेवानिवृत्त उप पुलिस महानिरीक्षक एमएल छारी अन्य आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया।
आईजी बोले-शहीदों का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता
मुख्य अतिथि आईजी अरविंद सक्सेना ने देश के विभिन्न भागों में अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में कर्तव्य का निर्वहन कर रहे अर्द्धसैनिक बलों तथा राज्यों के पुलिस बलों के शहीद होने वाले अधिकारी एवं जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। गत वर्ष में हुए शहीदों के नामों का वाचन संजय कौल, उप सेनानी, 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर द्वारा किया गया। परेड कमांडर दिलीप चंद छारी, सहायक सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर तथा सहायक परेड कमांडर नरेंद्र सिंह कुशवाह, निरीक्षक द्वितीय वाहिनी विसबल ग्वालियर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *