General

GeneralLatestराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

केन्द्रीय अध्ययन दल ने चाँदपुर पहुँचकर देखी जमीनी हकीकत

अति वर्षा से शासकीय परिसम्पित्तियों के साथ-साथ निजी सम्पत्तियों को हुए नुकसान का भी किया अवलोकन

ग्वालियर 16 अगस्त ग्वालियर-चंबल संभाग में अति वर्षा से प्रभावित परिवारों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। वर्षा से हुए नुकसान के आंकलन के लिये केन्द्र सरकार का अध्ययन दल ग्वालियर-चंबल संभाग के भ्रमण पर है। केन्द्रीय अध्ययन दल ने सोमवार को ग्वालियर एवं दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण भी किया। केन्द्रीय दल के कुछ सदस्य मुरैना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये भी पहुँचे।
भारत सरकार के गृह विभाग के ज्वॉइंट सेक्रेटरी सुनील कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में 3 सदस्यीय दल ने ग्वालियर जिले के चाँदपुर पहुँचकर जमीनी हकीकत देखी और बाढ़ प्रभावित परिवारों से चर्चा की। केन्द्रीय अध्ययन दल में अभय कुमार व डीके शर्मा भी शामिल थे। उन्होंने गाँव में अति वर्षा से हुए नुकसान का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के आयुक्त ज्ञानेश्वर पाटिल, संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, एसडीएम डबरा प्रदीप कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय अध्ययन दल ने डबरा नगरीय क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर पहुँचकर अति वर्षा के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल भवन को हुई क्षति का अवलोकन किया। उन्होंने अति वर्षा के कारण खेती किसानी को हुए नुकसान का अवलोकन भी किया और किसानों से चर्चा भी की। अध्ययन दल ने वर्षा के कारण जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनसे भी मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की। चाँदपुर गाँव में अति वर्षा के कारण कच्चे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। इसके साथ ही खेती किसानी को भी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि उनकी धान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। ग्रामीणों ने बरसात के कारण गाँव के मकानों को हुए भारी नुकसान के संबंध में भी विस्तार से बताया।
संभागीय आयुक्त ने अध्ययन दल को ग्वालियर जिले के कुल प्रभावित 46 गाँवों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्वालियर के साथ-साथ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अति वर्षा के कारण हुए नुकसान के बारे में भी बताया।
कलेक्टर ने अध्ययन दल को बताया कि ग्वालियर जिले में कुल 46 गाँवों में अतिवर्षा के कारण नुकसान पहुँचा है। प्रारंभिक सर्वेक्षण के आधार पर लगभग 2 हजार 500 घरों को क्षति हुई है। इसके साथ ही 66 पशु हानि भी हुई है। शासकीय परिसम्पत्तियों में भी भारी नुकसान हुआ है। जिले की लगभग 65 किलोमीटर सड़क एवं 25 पुल-पुलिया भी अति वर्षा के कारण खराब हुई हैं।
केन्द्रीय अध्ययन दल के चाँदपुर भ्रमण के दौरान भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने भी केन्द्रीय दल को चाँदपुर में अति वर्षा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अति वर्षा के कारण शासकीय परिसम्पत्तियों को नुकसान होने के साथ-साथ कई ग्रामीणों के आवास पूरी तरह से ध्वस्त हुए हैं। इसके साथ ही खेती किसानी को भी नुकसान हुआ है।

GeneralLatestराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में बनेगा भव्य अटल स्मारक- शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व प्रधानमंत्री लोकप्रिय जननेता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक चौराहा, भोपाल पर गत वर्ष यह प्रतिमा स्थापित की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर में स्व. अटल जी की स्मृति में भव्य और विशाल स्मारक का निर्माण किया जायेगा। अटल जी अजातशत्रु और हर दिल अजीज राजनेता थे। उन्होंने विश्व के शक्तिशाली माने जाने वाले राष्ट्रों के आगे कभी घुटने नहीं टेके। स्वाभिमान और साहस के साथ समस्त परिस्थितियों का सामना किया। भारत द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के समय कुछ देशों ने इसका विरोध किया था, लेकिन अटल जी अपने संकल्प पर अटल रहे। राष्ट्र के नागरिकों की सुरक्षा उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. अटल जी ने प्रत्येक देशवासी को कर्तव्य पथ पर अडिग रहने का संदेश दिया। वे भारतीय संस्कृति और संस्कार के प्रतीक थे। उनके गुणों में से हम एक गुण भी यदि ग्रहण कर लें तो सार्थक होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहा ने कहा कि स्व. अटल जी की तीसरी पुण्यतिथि पर यह संकल्प लेते हैं कि उनकी कल्पना के अनुसार सरकार चलाकर हम वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अटल जी का मानना था छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। अटल जी एक आदर्श राजनेता थे। उनका व्यक्तित्व सर्व समावेशी था। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अनेक जन-प्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित थे।

GeneralLatestराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत-अब पानी से दौड़ेगी कार, पीएम मोदी ने किया ऐलान

एनएमटी न्यूज डेस्क. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की है। पीएम ने यह भी यहा है कि भारत को अपने आजादी के 100 वर्ष से पहले ऊर्जा के क्षेत्र में स्वतंत्र बनने का संकल्प लेना हेागा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये हर वर्ष 12 लाख करोड़ रूपये से अधिक खर्च देश को करना पड़ता है। जाहिर है कि भारत अपनी कुल पेट्रोलियम और दूसरी ऊर्जा जरूरतों का लगभग 85 प्रतिशत आयात करता है। वहीं प्राकृतिक गैस के मामले में आधी जरूरतें विदेश से होने वाली आपूर्ति से होती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को भारत की ऊर्जा पर्याप्त और सुरक्षा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन शुरू करने की घोषणा की। अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने ऊर्जा स्वतंत्रता की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा है कि इस योजना के तहत भारत को हरित हाइड्रोजन प्रॉडक्शन और निर्यात के लिये एक ग्लोबल हब बनाना है।
राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा

national hydrogen mission

हाइड्रोजन गैस बनाने के लिये भारत में अभी 2 तरह की टे

क्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इनमें से एक तरीका से पानी का इलेक्ट्रोलिसिस कर हाइड्रोजन का अलग किया जाता है। यानी कि पानी की मदद से बनाई गयी हाइड्रोजन से कारें चल सकेंगी। हालांकि, यह तरीका सिर्फ उन्हीं कारों के लिये संभव होगा, हाइड्रोजन गैस फ्यूल को सपोर्ट करती है। दूसरे तरीके नेचुरल गैस को हाइड्रोजन और कार्बन में तोड़ा जाता है। इससे मिली हाइड्रोजन को फ्यूल की तरह उपयोग किया जाता है।

national hydrogen mission

प्रधानमंत्री गतिशक्ति-

नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाईअड्डे, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातयात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगी और युवाओं के लिये रोजगार के अवसर तैयार करेगी। PM ने 2047 तक भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मिनर्भर बनाने का भी ऐलान किया ।

 

GeneralLatestअंतरराष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीय

बॉयफ्रेंड के साथ कार खरीद रही थी चोर युवती

ग्वालियर. पेइंग गेस्ट बनकर सिटीसेंटर में प्रॉपर्टी व्यापारी के घर से 25 लाख रूपये की चोरी करने वाली एक युवती दिल्ली में अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमती हुई मिली। घटनाको उसने अपनी एक सहेली के साथ अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही युवतियों के फोन की लोकेशन दिल्ली की आ रही थी। पुलिस की टीमें भी 48 घंटे से दिल्ली के अन्दर ही थी। बुधवार की शाम पुलिस को कामयाबी मिल ही गयी। युवती बॉयफ्रेंड के साथ कार खरीदने पहुंची थी तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल युवती की सहेली की तलाश की जा रही हैं। इनको ग्वालियर लाकर पूछताछ की जायेगी।
क्या है पूरा मामला

शहर के पटेल नगर मनोहर इंक्लेव के पास निवासी 61 वर्षीय अशोक माखीजा प्रॉपर्टी कारोबारी व बिजली विभाग के ठेकेदार हैं। यहां वह पत्नी किरन के साथ रहते हैं। उनकी एक बेटी है वह दिल्ली में रहती है। दो दिन पहले उनके घर में 20 लाख रुपए नकद सहित 25 लाख रुपए की चोरी हुई थी। अकेले रहने के कारण माखीजा दंपति लड़कियों को पेइंग गेस्ट रखते थे। सोमवार रात 8 बजे दो युवतियां उनके यहां रूम लेने पहुंची थीं। उन्होंने बताया था कि वह पंजाब के जालंधर से आई हैं। अपना परिचय 29 वर्षीय बबीता व 30 वर्षीय गुलप्रीत कौर के रूप में दिया था। 600 रुपए में एक दिन के लिए रूम लिया था। रात को उन्होंने शराब पी और खाना खाया और मंगलवार को सुबह नाश्ता भी किया। मंगलवार दोपहर वह अपना सामान समेटकर चली गईं। उनके जाने के बाद जब अशोक माखीजा की पत्नी किरन अलमारी कुछ सामान निकालने पहुंचीं तो पता लगा कि लॉकर से 20 लाख रुपए नकद, करीब 12 तोला सोना गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

चोरी के रूपयों से खरीद रही थी कार
पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता लगा कि बबली अपने बॉयफ्रेंड के साथ चोरी के रूपयों से कार खरीदने पहुंची थी। उसी समय उसे पुलिस ने पकड़ लिया और उस पर दिल्ली में कई चोरी के मामलेे दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि इससे कई इंटरस्टेट चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पूछताछ कर रही है पुलिस।

GeneralLatestNewsराष्ट्रीय

ईओडब्ल्यू के 2 आरक्षक भोपाल से ग्वालियर चुपचाप आए, कोरोना पॉजिटिव कर्मियों के साथ ड्यूटी में संलग्न थे

ग्वालियर. ईओडब्ल्यू से पिछले 2 माह भोपाल मुख्यालय में ड्यूटी कर रहे 2 आरक्षक चालकों ने ग्वालियर कार्यालय में 3 दिन पहले चुपचाप अपनी आमद दर्ज कराई है। जेसा कि अभी कुछ दिन पहले ईओडब्ल्यू डीजी का ड्राइवर और उनका पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और ग्वालियर के दोनों आरक्षक चालक उक्त कोरोना पॉजिटिव कर्मियों के साथ ही ड्यूटी में संलग्न थे।
न पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू, न स्थानीय प्रशासन को सूचना दी
ऐसे में भोपाल मुख्यालय से आए इन 2 आरक्षकों ने ग्वालियर ईओडब्ल्यू की मुश्किलें बढ़ा दी है। दोनों के नाम अनिरूद्ध और महिपत सिंह बताएं जा रहे है। इन्होंने अपने आने की सूचना न तो पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू और न स्थानीय प्रशासन को दी है। भोपाल में तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे है ऐसे में इन कर्मियों की लापरवाही पूरे स्टाफ व प्रशासन और जनता पर भारी पड़ सकती है।

GeneralLatestNewsराष्ट्रीय

ग्वालियर में अभी अभी 5 संक्रमित मप्र में कुल 13 कोरोना वायरस पीडि़त मिले

ग्वालियर. विनयनगर स्थित एक परिवार में कोरोना वायरस से संक्रमित 5 सदस्य मिले हैं। चिकित्सकों की टीम ने सैम्पल लेकर डीआरडीओ जांच के लिये भेज दिये गये इनकी रिपोर्ट 48 घंटे में मिलेगी तब तय होगा यह ठीक है या संक्रमित हैं। इन्हें फिलहाल घर में आइसोलेशन में रखा गया है।
इन्दौर में 5 कोरोना वायरस संक्रमित मिले
विदेश से घूम कर आये इन्दौर में 5 सदस्य मिला है। पांच सदस्यों को इंदौर के 3 को बॉम्बे अस्पताल में, एक अरिंहंत में और एक को एमवायएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक परिवार के 3 सदस्य तथा दो अलग अलग परिवार से हैं। यह सभी लोग ऋषिकेश से वापिस लौट कर आये थे।
मप्र में 13 कोरोना वायरस पीडि़त
अभी तक कुल मिलाकर मप्र में 13 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं जिनमें जबलपुर 5, ग्वालियर 6, शिवपुरी मंे 1, भोपाल 1 और इन्दौर में 5 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।

GeneralLatestNews

वर्धमान प्राइवेट लिमिटेड व हार्दिक बिल्डर के यहां आयकर विभाग का छापा, अन्य व्यापारियो में दहशत

ग्वालियर. देर रात तक आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई के बाद बुधवार को फिर से सूर्या टावर ओल्ड हाईकोर्ट के पास वर्धमान प्राइवेट लिमिटेड और अचलेश्वर मंदिर के पास सेंट्रल मॉल में हार्दिक बिल्डर के यहां पर इनकम टैक्स सर्वे टीम ने कार्रवाई शुरू की जो कि अभी भी जारी है। कार्रवाई के चलते जहां इन दोनों की प्रतिष्ठानों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही साथ ही शहर के अन्य कारोबारियों में भी दहशत का माहौल देखा गया।
सभी के आने-जाने पर भी रोक लगाई
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई रिटर्न नहीं दाखिल करने के चलते की गई है और यहां से बड़ा कर अपवंचन निकल सकता है। एमसीएक्स और रीयल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने प्रवेश करते ही अपना परिचय दिया तो यहां सभी के बीच खलबली मच गई। जांच-पड़ताल कर रहे अधिकारियों ने सर्वे स्थल पर सभी के आने-जाने पर भी रोक लगा दी। यहां काम कर रहे कर्मचारियों और वरधान कंस्ट्रक्शन के संचालक ब्रजेश श्रीवास्तव के साथ हार्दिक डिस्ट्रीब्यूटर प्रालि के संचालक मोनू गुप्ता से भी पूछताछ की। ये कारोबारी बुलियन का काम भी करते हैं। इनके कोलकाता, मथुरा आदि जगहों पर भी ऑफिस होना बताया गया है।
टीम पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने गई
आयकर सर्वे की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था। सर्वे कार्रवाई के दौरान ये पुलिस बल सभी को आने-जाने से रोक रहा था चूंकि जिन स्थानों पर आयकर सर्वे की कार्रवाई हुई है, व्यपारिक क्षेत्र है। दोपहर में जैसे ही यहां आयकर विभाग की टीमें पहुंची वैसे ही लोगों के बीच चर्चा होने लगी।

GeneralLatest

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते पंचायत चुनाव टले

जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर में 5 मार्च से होने जा रहे पंचायत चुनाव टल गए है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीईओ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से चुनावों को स्थगित किया गया। 5 मार्च से 8 चरणों में 12500 पंचायत सीटों के लिए उपचुनाव होने थे। शैलेंद्र कंमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से तीन हफ्तों के लिए चुनाव स्थगित किए गए है और कहा कि गृह विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर जो रिपोर्ट दी थी उसके आधार पर इनको स्थगित किया गया।
5 मार्च सेे होने थे चुनाव
जानकारी के अनुसार पहले 5 से 20 मार्च के बीच 8 चरणों में ये चुनाव होने थे। इससे पहले 2018 में पंचायत चुनाव हुए थे और पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने उनका बहिष्कार किया था। मंगलवार को सीईओ ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से उपचुनावों के मद्देनजर मुलाकात की थी। ये मुलाकात ऐसे वक्त हुई जब मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने आलोचना की है कि उनके नेताओं को हिरासत में रखा गया है और उनको राजनीतिक कार्यकलापों को अनुमति नहीं दी गई है।

GeneralLatestराज्य

डीजीपी बनाने के लिये नये नामों का पैनल से यूपीएससी ने किया इंकार

भोपाल. संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने डीजीपी पद के लिये नामों का पैनल देने से मना कर दिया है यूपीएससी ने राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में कहा है कि हस्तलिखित स्वीकृति तब आवश्यक होती है, जब कोई प्रमोशन से मना करता है। सिफठ इस आधार पर पैनल को अस्वीकृत नहीं किया जा सकता कि लिखित स्वीकृति नहीं ली गयी हैं।
इसके पूर्व 7 फरवरी को राज्य सरकार ने यूपीएससी को लिखे पत्र में कहा था कि वीके सिंह, मैथलीशरण गुप्ता और वीके जौहरी के नाम पैनल भेजे गये हैं। उसमें विवेक जौहरी की लिखित स्वीकृति नहीं ली गयी थी। इस आधार पर राज्य सरकार ने इस पैनल को नाने से मना कर दिया था। मुख्य सचिव एसआर मोहंती का कहना है कि उन्होंने यूपीएससी का वह पत्र नहीं पढ़ा है इसलिये इस पर वह कोई कॉमेंट नहीं करना चाहेंगे।

GeneralLatestNews

Destruction in Montania

Nunc consectetur ipsum nisi, ut pellentesque felis tempus vitae. Integer eget lacinia nunc. Vestibulum consectetur convallis augue id egestas. Nullam rhoncus, arcu in tincidunt ultricies, velit diam imperdiet lacus, sed faucibus mi massa vel nunc. In ac viverra augue, a luctus nisl. Donec interdum enim tempus, aliquet metus maximus, euismod quam. Sed pretium finibus rhoncus. Phasellus libero diam, rutrum non ipsum ut, ultricies sodales sapien. Duis viverra purus lorem.