GeneralLatestराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत-अब पानी से दौड़ेगी कार, पीएम मोदी ने किया ऐलान

एनएमटी न्यूज डेस्क. पीएम नरेन्द्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की है। पीएम ने यह भी यहा है कि भारत को अपने आजादी के 100 वर्ष से पहले ऊर्जा के क्षेत्र में स्वतंत्र बनने का संकल्प लेना हेागा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये हर वर्ष 12 लाख करोड़ रूपये से अधिक खर्च देश को करना पड़ता है। जाहिर है कि भारत अपनी कुल पेट्रोलियम और दूसरी ऊर्जा जरूरतों का लगभग 85 प्रतिशत आयात करता है। वहीं प्राकृतिक गैस के मामले में आधी जरूरतें विदेश से होने वाली आपूर्ति से होती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को भारत की ऊर्जा पर्याप्त और सुरक्षा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन शुरू करने की घोषणा की। अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने ऊर्जा स्वतंत्रता की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा है कि इस योजना के तहत भारत को हरित हाइड्रोजन प्रॉडक्शन और निर्यात के लिये एक ग्लोबल हब बनाना है।
राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा

national hydrogen mission

हाइड्रोजन गैस बनाने के लिये भारत में अभी 2 तरह की टे

क्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इनमें से एक तरीका से पानी का इलेक्ट्रोलिसिस कर हाइड्रोजन का अलग किया जाता है। यानी कि पानी की मदद से बनाई गयी हाइड्रोजन से कारें चल सकेंगी। हालांकि, यह तरीका सिर्फ उन्हीं कारों के लिये संभव होगा, हाइड्रोजन गैस फ्यूल को सपोर्ट करती है। दूसरे तरीके नेचुरल गैस को हाइड्रोजन और कार्बन में तोड़ा जाता है। इससे मिली हाइड्रोजन को फ्यूल की तरह उपयोग किया जाता है।

national hydrogen mission

प्रधानमंत्री गतिशक्ति-

नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाईअड्डे, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातयात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगी और युवाओं के लिये रोजगार के अवसर तैयार करेगी। PM ने 2047 तक भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मिनर्भर बनाने का भी ऐलान किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *