ग्वालियर में मिर्ची बाबा पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार
ग्वालियर. ग्वालियर में कुछ दिन पहले मिर्ची बाबा पर हमला करने वाले चार हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर की पहचान होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर उन्हें पकड़ा है। मिर्ची बाबा पर हमला काफी चर्चित रहा था पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस हमले के बाद शिवराज सरकार में साधु संतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। पुलिस ने हमलावर तो पकड़ लिए, लेकिन वह अभी हमला क्यों किया यह नहीं बता रहे हैं। यह सवाल पूछे जाने पर सिर झुकाकर बैठे रहते हैं। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
गोला का मंदिर पुलिस ने बताया कि स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा का जड़ेरूआ कलां में आश्रम है, जहां गौसेवा से जुड़े कार्य किए जाते हैं। कुछ दिन पहले जब वह आश्रम से आ रहे थे तो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार रोककर जानलेवा हमला किया था। बदमाशों ने पहले कार पर पथराव किया था। जिससे कार का कांच टूटकर मिर्ची बाबा को लगा था। इसके बाद वहां से भागकर बाबा ने अपनी जान बचाई थी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने हमला करने वाले चार आरोपियों प्रदीप उर्फ छोटू, बल्लू उर्फ बलराम, रवि और कुलदीप कुमार संदेह के आधार पर उठा लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में हमला करने की बात कह रहे हैं, लेकिन हमले की वजह नहीं बता रहे हैं। जब भी पुलिस यह पूछताछ करती है तो हमलावर सिर झुकाकर चुपचाप बैठ जाते हैं।

