यात्रियों को अप्रैल से दतिया जाने पर देना होगा टोल टैक्स
ग्वालियर. अप्रैल माह से ग्वालियर के लोगों को दतिया जाने पर जेब हल्की करना पड़ेगी। ग्वालियर मार्ग फोरलेन का निर्माण पूरा होते ही झांसी-दतिया मार्ग पर टोल प्लाजा शुरू हो जाएगा इसके साथ ही टैक्स लेना भी प्रारंभ कर दिया जाएगा इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का एक कंपनी से अनुबंध भी हो गया है। 13 साल बाद ग्वालियर मार्ग फोरलेन का निर्माण मार्च में पूरा होने जा रहा है। एनएचएआई ने झांसी से ग्वालियर तक फोरलेन का निर्माण वर्ष 2007 में शुरू किया था जो दो साल में पूरा होना था। शुरूआत में काम तेजी से होना था लेकिन बाद में गति धीमी पड़ गई इससे पहले सड़क निर्माण का काम पूरा हो पाता एनएचएआई और कंपनी के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला न्यायालय में पहुंच गया। 6 साल तक निर्माण अधूरा पड़ा रहा। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद एनएचएआई ने सितंबर 2019 में काम दुबारा शुरू किया था मार्च में पूरा हो जाएगा।
हजारों लोग ग्वालियर से दतिया जाते है
ग्वालियर से दतिया जाने वालों की तादाद हजारों में है। खासतौर पर शनिवार को पीतांबरा पीठ स्थित धूमावती माई के दर्शन करने हजारों लोग सुबह और शाम दतिया जाते है। नवरात्र व अन्य त्योहार के दिनों में भी भारी संख्या में लोगों को आवागमन होता है। टोल प्लाजा शुरू होने पर सभी को जेब ढीली करनी होगी।

