ब्रिटिश एफ-35 बी स्टील्थ फायटर जेट एक माह से भारत में खड़ा है, मरम्मत जारी और राहस्य बरकरार
नई दिल्ली. 14 जून 2025 को तिरूअनंतपुरम अंर्त राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, ब्रिटिश रॉयल नेवी का एफ-35 स्टील्थ फायटर जेट अब भारत में एक माह पूरा कर चुका है। इस एडवांस फायटर जेट की मरम्मत के लिये 6 जुलाई से ब्रिटिश तकनीशियनों की एक टीम भारत में मौजूद है।
सूत्रों के मुताबिक मरम्मत का काम उच्च सुरक्षा के बीच एक निजी हैंगर में हो रहा है। जहां इसे 3 सप्ताह तक वह नम्बर 4 पर खड़ा रहने के बा शिफ्ट किया गया था। ब्रिटिश तकनीशियनों के साथ-साथ ब्रिटिश सैन्य कर्मी भी हैंगर की सुरक्षा कर रहे हैं। जहां एफ-35 की मरम्मत चल रही है।
मरम्मत की प्रक्रिया और सुरक्षा
पहले एफ-35 मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (एमआरओ) सुविधा में ले जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ब्रिटिश टीम ने मरम्मत की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली है। भारतीय सुरक्षाबलों को हैंगर के बाहद दूरी पर तै नात किया गया है। एयर इंडिया के हैंगर नम्बर 2 को पूरी तरह सील कर दिया गया है। मरम्मत कार्य की गोपनीयता बनी रहे। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम और सहायक पॉवर यूनिट (एपीयू) में तकनीकी खराबी आई थी। ब्रिटिश इंजीनियर अभी भी इस खराबी के सटीक कारण का पता लगाने की कोषिश कर रहे हैं।

