चीन ने तैयार किया महाबली हथियार, 30 मिनट में न्यूयॉर्क को धूल में मिला सकता है
नई दिल्ली. चीन ने हाल ही में डीएफ-5बी नाम का एक लांग रेंज मिसाइल पेश किया है जो कई परमाणु वारहेड्स ले जाने में सक्षम है। प्रत्येक वारहेड की विस्फोटक शक्ति हिरोशिमा पर गिराये गये बम से 200 गुना से भी अधिक मजबूत है। यह मिसाइल 12 हजार किमी तक दूरी तय कर सकती है। जिसका मतलब है कि अगर इसे वीजिंग से लांच किया जाये तो यह न्यूयॉर्क तक पहुंच सकता है। इससे पहले कि आपके ऑनलाईन फूड ऑर्डर पहुंचे। इन वारहेड्स में 3 से 4 मेगाटन की शक्ति है। यह किलोटन नहीं, मेगाटन है। यानी कि एक पूरा शहर मिटा देने वाली विनाशकारी शक्ति, यह कोई नयी तकनीकी नहीं है। डीएफ-5बी कई सालों से अस्तित्व में है। चीन बस दुनिया को याद दिला रहा है कि यह अभी भी बहुत अधिक मायने रखता है।
क्या है यह चीन की मिसाइल
डीएफ-5बी जो एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है। यह कई परमाणु वारहेड्स ले जाने में सक्षम है। प्रत्येक वारहेड की विस्फोटक शक्ति हिराशिमा पर गिराये गये बम से 200 गुना से भी अधिक खतरनाक है। डीएफ-5बी 12हजार किमी तक की दूरी तय कर सकता है। इसका मतलब है कि अगर इसे बीजिंग सऐ लांच किया जाये, तो यह न्यूयॉर्क तक सिर्फ 30 मिनट में पहुंच सकता है।

