बॉयफ्रेंड ने 50 लाख की ज्वेलरी छात्रा से ऐंठी, रेप के बाद ब्लैकमेल करने लगा, ज्वेलरी को गिरवी रखकर लिया 24 लाख रूपये गोल्ड लोन
ग्वालियर. एक व्यापारी की बेटी से रेप के बाद 50 लाख रूपये की ज्वेलरी ऐंठने का मामला सामने आया है। बॉयफ्रेंड ने 16 वर्षीय छात्रा को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया। फिर वीडियो शूट कर ब्लैकमेल करने लगा। घटना 3 अप्रैल 2025 से 24 जून 2025 के बीच गोला का मंदिर इलाके की है। इस दौरान उसने अलमारी से 56 तोला सोना, 400 ग्राम चांदी के पुश्तैनी जेबरात और 80 हजार रूपये चोरी कराकर ऐंठ लिये। इसके बाद भी वह रूपये मांग रहा था।
जब छात्रा के पिता ने अपना शस्त्र लायसेंस और बंदूक के कारतूस निकालने के लिये अलमारी खोली तो ज्वेलरी, कैश नहीं दिखा। इसके बाद बारी-बारी से सभी से पूछा तो घटना का खुलासा हुआ। छात्रा का लेकर परिजन एसएसपी धर्मवीर सिंह से मिले। रिपोर्ट पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिवम भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 5 लाख की ज्वेलरी बरामद कर ली गयी है। जबकि बाकी ज्वेलरी को बैंक में गिरवी रखकर उसने 24 लाख रूपये का गोल्ड लोन लिया था। पुलिस ने आरोपी का बैंक अकाउंट फ्रीज करवाकर पूरे गहने बरामद कर लिये हैं।
पीड़िता के घर के पास ही आरोपी की दुकान
पीड़िता दसवीं की छात्रा है। उसके पिता कारोबारी हैं।घर के पास ही आरोपी शिवम भदौरिया की दुकान है। आते-जाते शिवम से उसककी दोस्ती हो गई। इसके बाद शिवम का भी उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। अगस्त 2024 में शिवम ने पीड़िता को प्रपोज कर उससे शादी करने की इच्छा जताई। छात्रा ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं अभी बहुत छोटी हूं और शादी के लिए परिवार वालों से बात करनी होगी। इस पर शिवम ने कहा कि तुम हां करो, उसके बाद धीरे-धीरे तुम्हारे घर वालों को भी मना लूंगा। लड़की शिवम की प्यार भरी बातों में आ गई। वह उसे मिलने के लिए बुलाने लगा। कभी कोचिंग के रास्ते पर तो कभी घर के पास गली में मिलता था।
अलमारी खोली तो घर में हंगामा खड़ा हुआ
जिस बैग में छात्रा ने ज्वेलरी और कैश आरोपी बॉयफ्रेंड को दिया था, उसमें उसके पिता के शस्त्र लाइसेंस व कुछ कारतूस रखे थे। हाल ही में उनको लाइसेंस-कारतूस की जरूरत पड़ी तो उन्होंने अलमारी खोली, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद पूरे घर में हंगामा खड़ा हो गया। सभी सदस्यों से पूछा गया। नाबालिग कुछ घबराई हुई सी लग रही थी। जब उससे पूछा तो 24 जून की शाम काे उसने मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

