Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में राबड़ी और मीसा भारती ईडी ने 4 घंटे तक की पूछताछ

नई दिल्ली. नौकरी के बदले जमीन के मामले में मंगलवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी प्रवर्तनप निदेशालय के सामने पेश की गयी। उसके बाद उनके बेटे तेजप्रताप यादव भी जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी तलब किया है। अधिकारियों ने जानकारी दी है। उन्हें पूछताछ क लिये बुलाया गया है।
ईडी ने उन्हें पटना जोनल कार्यालय में पेश होने के लिये कहा है। तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी को आज बुलाया गया था। जबकि लालूयादव को कल यानी बुधवार को बुलाया गया है।
लाइव अपडेट्स
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती से ईडी ने लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की। लैंड फॉर जॉब स्कैम घोटाले से जुड़ेंम ामले में वह आज एजेंसी के सामने पेश की गयी।
राबड़ी देवी से पिछले 4 घंटे से ईडी पूछताछ कर रही है। सुबह 10.30 बजे राबड़ी देवी ईडी कार्यालय पहुंची थी। तेजप्रताप यादव से भी पिछले 2.5 घंटे से ईडी पूछताछ कर रही हैं तेज प्रताप यादव दोपहर 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे।
राबड़ी देवी के बाद अब तेज प्रताप भी ईडी कार्यालय पहुंच गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *