मण्डला एनकाउंटर फर्जी, की गयी आदिवासी की हत्या, विधानसभा में नारेबाजी और किया वॉक आउट-कांग्रेस
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को 6वां दिन है। सदन में विपक्षी सदस्यों ने मंडला नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा-पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के लिये आदिवासी की हत्या की है। रिटायर्ड जज से इसकी जांच कराई जानी चाहिये। इस पर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बताया कि मामले की 11 बुन्दुओं पर मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। जवानों ने पहले आत्मसमर्पण के लिये कहा था। सरेंडर करने बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी और इसके बाद ही जवाबी कार्यवाही की गयी ।मंत्री ने इस जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर कार्यवाही से बहिष्कार कर दिया।
भाजपा विधायक ने अपनी सरकार को घेरा
विधानसभा में भाजपा विधायकों ने ही बिजली कटौती के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर को घेरा। भिण्ड के विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह ने कहा कि बिजली अधिकारी प्रदीप जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये है। इसके सबूत मैं कई बार मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को दे चुका हूं। लेकिन कार्यवाही नही हो रही है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि सभी क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली मिल रही है। इस पर कुशवाह ने कहा है कि आप अधिकारी का लिखा जबाव पढ़ रहे है। प्रदीप जैन को निलंबित किया जाना चाहिये। इस पर मंत्री ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से जांच करायेगी।