ग्वालियर की तान्या मित्तल बिगबॉस -19 फिनाले की फाइनलिस्ट में, तान्या बोली थी हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्रायवर और 150 बॉडीगॉर्ड्स
ग्वालियर. रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले रविवार की रात 9 बजे से है। यह फिनाले मुंबई के गौरेगांव फिल्म सिटी में आयोजित किया गया है। इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट ग्वालियर की तान्या मित्तल रही है। अपने घर में उन्होंने दावा किया था िकवह अपने साथ 150 बॉडीगॉर्ड्स लेकर चलती है। उनका घर किसी 7 स्टार होटल के आगे भी फीका है। यहीं नहीं हर फ्लोर पर 5 नौकर और 7 ड्राइवर है।

तान्या मित्तल टॉप फाइव फाइनलिस्ट सूची में शुमार है। ग्वालियर के सिटीसेंटर साइड नम्बर 1 में निवास करती है। तान्या 12वीं पास है और स्वयं को बड़ा उद्यमी बताती है। वह साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी है। ग्वालियर में उनके भाई अमृतेश लगातार उनके लिये प्रचार कर रहे हैं। आपको बता दें कि घर में 18 कंटेस्टेंट आये थे। अभी 5 सदस्य गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। बिग बॉस का 19वॉ सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू किया गया था। पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया है।
सुर्खियों में रहीं चंबल की तान्या मित्तल
ग्वालियर-चंबल अंचल के शहर की रहने वालीं तान्या अपनी बेबाक बातों और लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों के लिए चर्चा में रहीं। उन्होंने शो में दावा किया कि उनके 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनका घर इतना शानदार है कि 7-स्टार होटल भी उसके आगे फीके हैं। इस सीजन में अगर किसी कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह तान्या मित्तल हैं। ताजमहल के पीछे बने गार्डन की बेंच पर बैठकर कोल्ड कॉफी पीना उनका शौक है। इतना ही नहीं जब उनको वकलावा खाने की इच्छा होती हैं तो वह सीधे दिल्ली पहुंचकर दुबई की फ्लाइट लेती हैं और वकलावा खाकर अगले दिन वापस ग्वालियर आ जाती हैं।
तान्या ने कहा कि उनके घर का वॉर्डरोब 2,500 वर्ग फीट का है, हर फ्लोर पर पांच नौकर और सात ड्राइवर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके किचन में ऊपर वाले किचन तक जाने के लिए लिफ्ट लगी है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वो कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाती हैं और

