डीआरडीओ की शिफ्टिंग को लेकर सिटी सेंटर के लोगों ने केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया
ग्वालियर. डीआरडीओ को महाराजपुरा में जमीन आवंटन होने के बाद संपत्ति टूटने से बचने पर राहत में आए सिटी सेंटर के लोगों ने कैट मध्य प्रदेश के अध्यक्ष के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व भाजप प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का आभार व्यक्त किया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों से डीआरडीई के लिए 140 एकड़ जमीन का प्रस्ताव मंजूर हो गया है जिससे प्रयोगशाला की 200 मीटर परिधि में आने वाली 9 हजार करोड़ रुपए की करीब 142 संपत्तियों का नुकसान होने से बच गया है।
मंत्री नरेन्द्र सिंह के प्रयास से केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले का सिटी सेंटर में खबर आने के बाद से ही डीआरडीओ की 200 मीटर परिधि में आ रहे परिवारों में उत्सव जैसा माहौल है और सरकार के इस निर्णय से आज सभी स्थानीय निवासी कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के साथ केन्द्रीय मंत्री के बंगले पर पहुंचे और यहां पर केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
उद्योग व व्यापार आगे बढ़ेगा
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बहुत बड़ा काम था इसे कई परिवार परेशानी में थे अब डीआरडीओ शिफ्टिंग से इन परिवारों की परेशानी खत्म हो गई। निश्चित रूप से इससे उद्योग और व्यापार आगे बढ़ेगा।

