इजरायल और हमास के बीच जारी है युद्ध, 44 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गये
नई दिल्ली. हमास और इजरायल के दौरान जंग शुरू होने के बाद से अभी तक गाजा में 44 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गये हैं। जबकि घायल होने वालों की सुख्या 104,008 से अधिक है। यह जानकारी साझा करते हुए गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया हैकि गाजामें इजरायली हमलों में पिछले 48 घंटों में कम से कम 255 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गये ह ै और 110 अन्य लोग घायल हुए है। उधर, अमेरिका ने तुर्की को हमास नेताओं की मेजबानी करने के खिलाफ चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा है कि फिलिस्तीनी आतंकी समूह के साथ अब पहले जैसा काम नहीं हो सकता।
यूएस विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया है कि उन्होंने कुछ दिनों में यह रिपोर्ट देखी है कि वह हमास तुर्की चले गये है। लेकिन निश्चित रूप से वह तुर्की सरकार को साफ कर देंगे। जैसा कि उन्होंने दुनिया के हर देश को स्पष्ट कर दिया है कि हमास के साथ अब पहले जैसा व्यवहार नहीं हो सकता है। मिलर ने कहा है कि अमेरिका इन रिपोटर््स पर विवाद करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि तुर्की ने इन रिपोर्ट्स का खण्डन किया है। यूएस विदेश मंत्रालय के एक सूत्र न सीएनएन को बताया है कि हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य समय-समय पर तुर्की का दौरा करते हैं। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के तुर्की चले जाने के दावे सच्चाई को नहीं दर्शाते हैं। अमेरिका की यह चेतावनी तब आयी है। जब हमास और इजरायल के बीच बंधकों को लेकर की जा रही बात में एक अहम मध्यस्स्थ कतर ने अपने हाथ खींच लिये हैं।