Newsराजनीतिराज्य

प्री-वेडिंग शूट कराने के लिये बाहरी शहरों के कपलों को लुभा रहा है ग्वालियर

ग्वालियर. शहरवासियों में प्री वेडिंग शूट का कॉसेन्ट लगातार बढ़ रहा है। हर एक कपल शादी के पहले अपने खूबसूरत पलों को संजोना चाहता है। देव-उठान से शादियों की शुरूआत हो जायेगी। इसके पहले प्री-वेडिंग शूट हो रहे है। ग्वालियर में कपल की पहली पसंद महाराज बाड़ा बन रहा है। जिसमें किलो, तिघरा डेम, रमौआ बांध, पड़ावली, मितावली, बटेश्वर, बैजाताल आदि डेस्टिनेशन को पंसद काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार अहम बात यह है कि मेट्रों सिटीज में लोग ग्वालियर प्री-वेडिंग शूट कराने आ रहे है। इसकी वजह यह है कि यहां कम खर्च में फोटो शूट हो जाता है। इन दिनों दिल्ली, गुड़गांव, भोपाल, लखनऊ और झांसी से कपल ग्वालियर आ रहे है।
प्री-वेडिंग शूट के लिये अपने शहर की ही लोकेशन को चूज कर रहे है। क्योंकि यहां नदी, पहाड़, हरियाली के अलावा खुला माहौल सब कुछ है। यहां तिघरा में वोटिंग और किले पर शूट सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। इसके वह जैसलमेर, ऋषिकेश, देहरादून, मंसूरी मे भी शूट करा रहे हैं। वहीं कुछ लोग कश्मीर और गोवा भी पसंद कर रहे हैं। हालांकि वहां प्री-वेडिंग शूट काफी महंगे पड़ते हैं।
30 किमी की दूरी में सब कुछ, इसलिए चुना ग्वालियर
दिल्ली में रहने वाले बाबूलाल अग्रवाल बताते हैं कि मेरे बेटे रोहित की शादी 22 नवंबर की है। प्री-वेडिंग शूट के लिए हमने ग्वालियर को चुना। क्योंकि यहां 20 किमी की दूरी में सब कुछ मिल जाता है। फिर चाहे पहाड़ हो, बोटिंग करना हो या किले का शूट हो। खर्च भी कम आता है और परमीशन में दिक्कत नहीं आती। एक दिन में हो जाता है पूरा शूट गुड़गांव के साफ्टवेयर इंजीनियर आशु तिवारी ने बताया कि मेरी शादी दिसंबर में है। मैंने ग्वालियर में प्री वेडिंग शूट कराया है। यहां लोकेशन भी पास-पास है। एक दिन में शूट हो जाता है, जबकि मेट्रो सिटीज में पांच से छह दिन लगते हैं।
वेस्ट लोकेशन है ग्वालियर में
वेडिंग फोटोग्राफर राम माहेश्वरी ने बताया कि अब बाहर से लोग ग्वालियर प्री वेडिंग शूट के लिए आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि उन्हें यहां कास्ट काफी कम आ जाती है। ग्वालियर में अच्छी लोकेशन मिलने के साथ शूट के लिए परमीशन आसानी से मिल जाती है। पिछले कुछ दिनों में मैंने दिल्ली और किशनगढ़ की पार्टी के प्री वेडिंग शूट कराए हैं। यहां उनका काफी कम खर्च में शूट हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *