पत्नी-बेटे की मौत का जिम्मेदार साला राजीव पुलिस हिरासत में
ग्वालियर. नगरनिगम की ठेकेदारी करने वाले नरेन्द्रसिंह चौहान और उनकी पत्नी सीमा, बेटे आदित्य की मौत के जिम्मेदार राजीव गौर को पुलिस ने दबोच लिया है। राजीव ठेकेदार नरेन्द्रसिंह चौहान का साला है। राजवी कोर्ट में हाजिर होने की फिराक में था लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस ने उसके न्यायालय के बाहर से ही पकड़ लिया है, फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।
25 सितंबर को बहोड़ापुर स्थित 12 बीघा कालोनी में रहने वाले सरकारी ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान ने अपनी पत्नी सीमा और बेटे आदित्य की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली थी। सीमा के हाथ पर लिखा मिला था- हमारी मौत का जिम्मेदार भाई राजीव गौर है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में राजीव गौर पर एफआइआर दर्ज की थी। वह तभी से फरार चल रहा था।इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गुरुवार को राजीव गौर कोर्ट में हाजिर होने की फिराक में आया और पकड़ा गया।

