महिलाओं के कपड़ों नाम महिला टेलर ही लेगी न कि पुरूष टेलर, शॉप में जरूर लगाये सीसीटीवी
लखनऊ. उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को ‘‘बेड टच’’ से बचाने और पुरूषों के बुरे इरादों को रोकने के लिये एक प्रस्ताव दिया है। इसके अनुसार पुरूषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिये और न ही उनके बाल काटने चाहिये। इस प्रस्ताव को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा जिसका बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया है।
आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की एक बैठक के बाद कई ऐसे सुझाव दिये गये। जिनमें पुरूषों को महिलाओं का नाप लेने की अनुमति नहीं देना और शॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगाना आदि शामिल है। फिलहाल, अभी सिर्फ एक प्रस्ताव है और महिला आयोग बाद में राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का आग्रह करेगा। महिला आयोग के नियमों का पालन करवाना जिला प्रशासन के जिम्मे होगा।
इस बाबत यूपी महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हाल ही में हुई महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि केवल महिला टेलर ही महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का नाप लें और साथ ही शॉप पर सीसीटीवी लगाये जाये।