Newsराजनीतिराज्य

बीच सड़क पर रोक मारी 3 गोलियां, कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का है शक

एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा, दूसरे ने जसवंत पर गोलियां चलाईं।

ग्वालियर. डबरा में 2 बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक 3 गोलियां चलाने के बाद मौके से भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सिटी थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम लगभग 7 बजे की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिस युवक की हत्या की गयी। वह भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था।
प्ुलिस ने बताया कि गोपाल बाग सिटी का रहने वाला जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार 45, खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिये रूका। इस बीच मोटरसाईकिल पर सवार 2 युवक वहां आये। एक युवक मोटरसाईकिल से उतरा और जसवंत को आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे गोलियां मार दी। फिर मोटरसाईकिल पर बैठ कर दोनों फरार हो गये। परिजन जसवंत को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पत्नी के ममेरे भाई की हत्या की थी
जसवंत सिंह गिल मूल रूप से कैथी गांव का रहने वाला था। 2016 में उसने ग्वालियर जिले के महाराजपुर में सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उसके माता-पिता घायल हो गए थे सुखविंदर जसवंत की पत्नी के मामा का बेटा था। सुखविंदर का बड़ा भाई सतपाल सिंह कनाडा में रहता है। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार से मिलने ग्वालियर आया था। इसी मामले में 2018 में जसवंत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह बीच-बीच में पैरोल पर घर आता-जाता रहता था।
कॉलोनी का चौकीदार छुट्‌टी पर था
गोपाल बाग सिटी के रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी के गेट पर चौकीदार तैनात रहता है लेकिन वह बीते 2 दिन से छुट्टी पर है। जिसके चलते कॉलोनी का गेट खुला था। यही कारण रहा कि हमलावर आए और बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *