Newsराजनीतिराज्य

एमिटी कॉलेज में कोल्डड्रिक पीते ही बेहोश छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

ग्वालियर. एमिटी कॉलेज इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ दिनों पहले यहां पर बीमार छात्र की मौत का मामला गर्माया था। इस मामले में छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वहीं कॉलेज में हुए बलात्कार के इस मामले से छात्रों बीच सनसनी फेल गयी है। यहां पर पढ़ने वाली छात्रायें और उनके माता-पिता मामला सामने आने के बाद से भयभीत है।
किया हैवान के हवाले
बहाना बनाकर सीनियर छात्रा ने अपनी ही जूनियर को हैवान के हवाले कर दिया। मूड फ्रेश करने की बात कहकर क्लास बाहर ले गयी सीनियर छात्रा ने अपनी जूनियर को कोल्डड्रिंक पिलाई, इसमें पहले से ही नशा मिला हुआ था। कोल्डड्रिंक पीते ही जूनियर छात्रा पर बेहोशी छाने लगी। यह देख सीनियर छात्रा उसे अपने बॉयफ्रेंड के हवाले कर वापिस क्लास में पढ़ने चली गयी। सीनियर छात्रा के जाते ही उसके बॉयफ्रेंड ने जूनियर छात्रा को कार में ले जाकर दुष्कर्म किया।
क्या है घटनाक्रम
आनंद नगर बहोड़ापुर निवासी 19 वर्षीय छात्रा एमिटी कॉलेज से जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रही है। 2 दिन पहले वह क्लास खत्मकर बाहर आ रही थी। तभी उसे सीनियर छात्रा तान्या शर्मा मिली और उससे कहा कि चलो मूड फ्रेशकर आते है। सीनियर होने की वजह वह उसके साथ परिसर में पहुंची तो वह उसे पार्किंग में लेकर पहुंची और वहां पर तान्या का बॉयफ्रेंड जयसिंह कुशवाह कार में बैठा हुआ था। तान्या ने उसे कार में आगे बिठा दिया और स्वयं पीछे की सीट पर बैठ गयी। इसके बाद तान्या ने उसे घूमकर आने को कहा। उसने मना किया तो वह उस पर दबाव बनाने लगी और इस दौरान जय सिंह कुशवाह ने उसे कोल्डड्रिंक की केन ऑफर की। केन पीते ही उस पर बेहोशी छाने लगी औरे तान्या ने उसका मोबाइल ले लिया। इसके बाद तान्या कार से उतरकर कॉलेज में अंदर चली गयी और जयसिंह उसे कार में बिठाकर ले गया।
दुष्कर्म के बाद धमकाया
कॉलेज परिसर के बाहर आते ही जयसिंह कुशवाह ने कोल्डड्रिंक के कारण उसके हाथ और पैर काम नहीं कर रहे थे, वारदात के बकाद आरोपी उसे कॉलेज परिसर लेकर पहुंचा। जहां पर तान्या और जयसिंह ने उसे धमकाया कि किसी को बताया तो उसे कॉलेज से निकलवा देंगे। वारदात की शिकार पीडि़ता घर पहुंची और मामले की शिकायत की। मामले का पता चलते ही परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला जर्द कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

छानबीन के लिए एक समिति गठित
कुलगुरु प्रोफेसर आरएस तोमर ने आगे बताया कि घटना बहुत ही दुखद, विश्वविद्यालय परिसर में नहीं घटी है के संदर्भ में कल 25 अक्टूबर को पेरेंट्स विश्वविद्यालय आए थे, जिनके साथ मिलकर मामले की छानबीन के लिए एक समिति गठित की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने पास उपलब्ध सभी साक्ष्य पेरेंट्स के साथ साझा किए हैं, जिसमें उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी दी गई है। इसके पश्चात, पुलिस ने भी विश्वविद्यालय का दौरा किया था और उनके साथ भी संबंधित सभी साक्ष्य दिखाए गए।
प्रोफेसर आरएस तोमर, कुलगुरु, एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
पुलिस बोली
छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही ह ैजल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
धमेन्द्र यादव, टीआई, महाराजपुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *