भ्रष्टाचारी सैल्समैन के यहां लोकायुक्त की कार्यवाही में 200% अधिक संपत्ति, 10 रजिस्ट्रियां और 20 से अधिक चेकबुक मिली, अभी भी कार्यवाही जारी
सागर. छतरपुर जिले में भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का मामले सामने आया है। जहां सागर लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही में अभी तक लगभग 200% से ज्यादा अनुपातहीन संपत्ति के प्रमाण मिले है। जहां मामले में कार्यवाही अभी भी जारी है। लोकायुक्त के महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के लिये कहा था इसलिये सागर लोकायुक्त ने छतरपुर के खजुराहे थाना और तहसील राजनगर के सहकारी समिति धवाड़ के विक्रेता अरूणकुमार पिता शंकरलाल गुप्ता के यहां छापामार कार्यवाही की है। कार्यवाही को लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा, डीएसपी मंजूसिंह निरीक्षक अभिषेक वर्मा, रणजीत सिंह के साथ 10 सदस्यीय दल द्वारा आरोपी के छतरपुर की तहसील रामनगर के निवास ग्राम धवाड़ में सुबह 6 बजे लोकायुक्त की छापामार दल ने तलाशी की कार्यवाही शुरू की थी।
क्या है मामला
आपको बता दें कि आरोपी अरूणकुमार गुप्ता के विरूद्ध वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत सागर के एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा को मिली थी इसकी प्रारंभिक रूप से शिकायत सही पाये जाने पर टीम ने 26 अक्टूबर को लोकायुक्त टीम ने सुबह 6 बजे कार्यवाही शुरू की। अभी तक की कार्यवाही में करीब 200% से अधिक संपत्ति होने के पुख्ता सबूत मिले है। आरोपी के निवास पर ऐशो-आराम और विलासिता की सभी वस्तुयें और सुविधायें पायी गयी है। इतना ही नहीं तलाशी के बीच लोगों के हस्ताक्षरित खाली चेक समेत अन्य लोगों की रजिस्ट्रियां भी मिली है। लोकायुक्त टीम ने अभी तक की कार्यवाही में आरोपी ब्याज पर पैसा देने का भी कार्य करता है और उसके बदले में ऋण प्राप्तकर्ता से हस्ताक्षरित ब्लैक चेक ले लेता था। आरोपी के द्वारा प्रॉपर्टी में भी निवेश करने के प्रमाण मिले हैं। जिसमें अभी तक 10 से अधिक रजिस्ट्रियां और 20 से ज्यादा चेकबुक-पासबुक पायी गयी है। वहीं, आरोपी एवं परिजनों के चार बैंक खातों की जानकारी प्राप्त होना शेष है। वहीं कार्यवाही अभी भी जारी है।

