BJP विधायक के भतीजे से तंग होकर आत्मदाह का प्रयास, युवक ने स्वयं पर डीजल डाला
टीकमगढ़. पलेरा तहसील परिसर में एक युवक ने डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। युवक का आरोप है कि जतारा विधायक का भतीजा अतुल खटीक उसे धमका रहा है, इसी से परेशान होकर यह कदम उठाया। नगर के वार्ड-13 में रहने वाला हल्के साहू शुक्रवार को पलेरा तहसील परिसर पहुंचा। वह अपने साथ डीजल लाया था। उसने स्वयं पर डीजल उड़ेलना शुरू कर दिया। यह देख परिसर में मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़े और उसे बचा लिया । तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी और पुलिस ने उसे कुर्सी पर बिठाया और पानी डालकर नहलवाया। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है।
बीजेपी नेता की शिकायत करने पर धमकियां मिल रही
हल्के साहू ने कहा है कि वार्ड-13 में लोकसेवा केन्द्र के पास मेरा मकान है। सामने जनपद अध्यक्ष शिल्पी खटीक के पति अतुल खटीक शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान बना रहे हैं। उसकी मैंने शिकायत की थी। लेकिन कोई नहीं की गयी है। जब से शिकायत दर्ज कराई है। तब से मुझे धमकियां मिल रही है। मैं अब परेशान हो गया हूं। भाजपा नेता अतुल खटीक जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का भतीजा है।
सीएमओ ने दिए थे कब्जा हटाने के निर्देश
सीएमओ दिलीप पाठक का कहना है कि 23 अक्टूबर को हल्के साहू ने मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद अतुल खटीक को नोटिस जारी किया था। 24 घंटे के अंदर कब्जा हटाने की हिदायत दी थी।
तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी का कहना है कि नगरीय क्षेत्र का मामला है। सीएमओ ने नोटिस जारी कर दिया है। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।पलेरा टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि हल्के साहू ने दबाव बनाकर अपना काम करवाने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

