‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ RSS ने सीएम के बयान का किया समर्थन
लखनऊ. यूपी के मथुरा में राष्ट्रीयसेवक संघ () की वार्षिक बैठक के बीच आरएसएस के सरकार्यवाही दत्तात्रेय होसबोले ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि हम इसे आचरण में लाना चाहिये। यह हिन्दू एकता और लोक कल्याण के लिये आवश्यक है।
दुनियाभर के हिन्दू भारत की ओर आशाभरी निगाहों से देखते
पत्रकारवार्ता में दत्ता़त्रेय होसबोले ने कहा है कि पिछले वर्ष से इस बार आरएसएस की शाखायेंअ धिक बढ़ी हे। पूरे देश में संघ की 72354 शाखायें चल रही हैं। वर्तमान हालाता में एकता बनाये रखनी है। कई जगह धर्मान्तरण हो रहे हैं। गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए। इन मामलों में अपनी रक्षा भी करना चाहिये और एकता भी बनाये रखनी चाहिये जिससे शांति बनी रहे। उन्होंने कहा है कि ओटीटी को लेकर कानून और नियम आने चाहिये। दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज के लोगों के लिये भारत सरकार ने कदम उठाये हैं। दुनिया में कहीं भी हिन्दू को परेशानी है तो वह मदद के लिये भारत की ओर ही देखता हैं।
‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ का समर्थन
मुख्यमंत्री योगी के ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ वाले बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि एकता की आवश्यकता है और हमें इसे आचरण में लाना है। लोग इसे समझ रहे हैं और लागू कर रहे है। यह हिन्दूु एकता और लोक कल्याण के लिये बहुत आवश्यक है। हिन्दुओं को तोड़ने के लिये लोग काम कर रहे हैं।
बहन-बेटियों को बचाना होगा
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि लब जिहाद से समाज में समस्या हो रही है। लड़कियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। हमारे समाज की बहन-बेटियों को बचाना हमारा काम है। केरल में दो सौ लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है।

