Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

सोने का खजाना मिला पाकिस्तान में, सऊदी अरब की नजर, हिस्सेदारी खरीदने का दिया ऑफर, खास है रिको दिक

नई दिल्ली. पाकिस्तान लम्बे समय से आर्थिक तंगहाली (पाकिस्तान इकोनॉमिक्स क्राइसिस) झेल रहा है और अंर्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष सहित मिलत्र देशों की मदद के बावजूद इकोनॉमी की स्थिति में बहुत अधिक सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के पास एक ऐसा खजाना भी है। जो देश का आर्थक संकट झटके में खत्म कर सकता है और यह गोल्ड का खजाना है। जी नही ंहम पाकिस्तान के गोल्ड रिजर्व की बात नहीं कर रहे है। बल्कि वहां के ब्लूचिस्तान में मौजूद सोने की खदानों, खासतौर पर रेको दिक खदान की कर रहे है। जिसमें सरकार 15 हिस्सेदारी सऊदी अरब को बेचने की तैयारी कर रही है।
रेको दिक में 15 %  हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव
पिछले दिनों आई दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड पीआईएफ ने रेको दिक खनन परियोजना में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है। इसके साथ ही मायनिंग सेक्टर के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिये अनुदान देने का भी ऑफर पाकिस्तान सरकार को दिया है। सरकारी अधिकारियों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब के इस प्रस्ताव के जवाब में पाकिस्तान ने समिति गठित करने का फैसला किया है। जो इसकी समीक्षा करेगी और अंतिम बातचीत की गयी कीमत को मंजूरी देने के लिये फेडरल कैबिनेट को अपने सुझाव देगी। गौरतलब है कि रेको दिक मायनिंग प्रोजेक्टर में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बैरिक गोल्ड के पास है। जबकि शेष 50 प्रतिशत में पाकिस्तान और ब्लूचिस्तान की सरकारों के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *