सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं राजनीति छोड़ दूंगा
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में लोगों को संबोधित करते हुए बडा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पांच मांगों को यदि पूरा कर दिया जाए तो वो राजनीति छोड देंगे। दरअसल सीएम केजरीवाल भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा को सबसे ज्यादा खतरा मुझसे है।
एजुकेशन सिस्टम सही कर दो
हरियाणा के जींद मे जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी पांच मांगों को गिनाया। दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं यहां सत्ता के लिए नहीं हूं मैं यहां पैसे कमाने के लिए नहीं आया हूं और ना ही मंत्री या मुख्यमंत्री बनने के लिए आया हूं। मेरे पहली मांग देश के 140 करोड लोगों की तरफ से है कि भारत में एजुकेशन सिस्टम दुरूस्त हो जाए। सबके लिए एक तरह की शिक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर दो। सभी वर्ग के लोगों को समान शिक्षा मिलना चाहिए।
छोड़ दूंगा राजनीति
इसके अलावा अपनी दूसरी शर्त के रूप में कहा कि देश में हेल्थ सिस्टम सही होना चाहिए। जिससे की गरीबों को आसानी से इलाज मुहैया हो सके। देश के सारे अस्पताल को ठीक कर दो, इसके बाद मै राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं। वहीं, देश की महंगाई को अपनी तीसरी शर्त बताया है। जबकि चौथी शर्त रोजगार और पांचवीं मांग में 24 घंटे बिजली फ्री करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर ये पांच शर्तें पूरी हो गईं तो मै राजनीति छोड़ दूंगा।