भाजपा नेता समेत 7 लोगों की हत्या, 5 की गंभीर हालत
जबलपुर. मंडला जिले की सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में दोपहर को पारिवारिक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और 7 लोगों की हत्या हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। मृतकों में स्थानीय भाजपा नेता रज्जन सोनी, उनका बेटा बिन्नू सोनी, बेटी रानू सोन, रज्जन सोनी के समधी के अलावा बिन्नू सोनी के भी दो बेटे शामिल है।
पारिवारिक जमीनी विवाद
जानकारी के अनुसार पारिवारिक जमीनी विवाद की रंजिश के चलते मनेरी निवासी रज्जन सोनी पर उनके ही परिवार के संतोष सोनी और हरि सोनी ने तलवार से हमला कर दिया जिसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने हमलावरों को बुरी तरह से पीटा जिसके कारण वे भी गंभीर बताए जा रहे है साथ ही स्थानीय लोग एक हमलावर को गोली लगने की बात भी कह रहे है पर आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया
इस घटना के अब घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मनेरी बीजाडांडी थाना क्षेत्र (मंडला) में आता है। आरोपित संतोष सोनी और हरि सोनी हाथ में लवार लहराते हुए चिल्ला रहे थे कि तलवार तब तक नहीं रूकेगी जब तक पूरा परिवार खत्म नहीं हो जाता ।
घायल आरोपित को अस्पताल मं भर्ती कराया
बताया जा रहा है कि घटना में पुलिस द्वारा एक आरोपित को पैर में गोली मारे जाने की खबर है वहीं घायल आरोपित को अस्पताल मं भर्ती कराया गया है। आरोपित संतोष सोनी और हरि सोनी के आतंक को देखकर क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा भी भड़क गया और भीड़ ने दोनों की जमकर धुनाई की।

