Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

105 बीघा जमीन में बनेगा JU का मेडीकल कॉलेज, 500 करोड़ की लागत आयेगी

ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय (JU)की महत्वाकांक्षी योजना अब साकार रूप लेने जा रही है ऐसा लगता है प्रदेश की सरकार की कार्यवाही से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। जेयू द्वारा शुरू किये जा रहे इंस्टीट्यूट मेडीकल साइंस एंड रिसर्च (मेडीकल कॉलेज)के लिये 500 करोड़ रूपये खर्च होंगे तथा 3 वर्ष में यह कॉलेज आकर लेगा। कॉलेज शुरू करने के लिये कार्ययोजना बनाई गयी है। जिसमें कॉलेज से संबंधित सुविधाओं के बारे में डिटेल जानकारी गयी है। यह रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजी गयी है। अनुमान है कि कॉलेज का मामला कैबिनेट की बैठक में भी रखा जायेगा और इसके लिये ग्रांट भी मिल सकती है। इस मेडीकल कॉलेज में शुरूआती तौर पर एमबीबीएस यूजी की 100 सीटें रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि जेयू में मेडीकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया पिछले 7 वर्ष से प्रचलन में है। लेकिन पिछले एक सप्ताह में इसको खोले जाने के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से जो सक्रियता दिखाई गयी है। उससे जेयू प्रबंधन भी अचंभित है। असेंसशिपएलिटी सर्टिफिकेट मिलने के बाद एनएससी में भी इसके लिये आवेदन कर दिया है। आनन-फानन में कॉलेज की डीपीआर भी मंगवाई गयी थी। इसे भी तैयार करके भोपाल भेजा गया है। इस कॉलेज में पहले साल में 100 विद्याथर््िायों को एमबीबीएस प्रवेश मिलेगा। कॉलेज खुलने से अंचल में विद्यार्थी जो नीट में सिलेक्ट होने के बाद अन्य प्रदेशों के कॉलेजों में पढ़ने जाते हैं। उन्हें ग्वालियर में भी प्रवेश मिल जायेगा।
रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर भी खुलेगा
मेडीकल कॉलेज के साथ ही रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जायेगा। इासमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाने संबंधी जानकारी और ट्रेनिंग भी विद्यार्थियों को दी जायेगी और इसके साथ ही जेयू में पहले से ही फॉर्मेसी बॉयोटेक्नोलॉजी पैरामेडीकल विभाग जैसे विभाग स्थापित है। इन विभागों को भी मेडीकल कॉलेज से जोडा जायेगा। इसके साथ ही एक नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी ताकि मेडीकल कॉलेज का सेटअप मिल सके।
14 हजार वर्गमीटर में बनाया जायेगा छात्रावास
जीवाजी विश्वविद्यालय को शीतला माता रोड पर स्थित नौनेरा में 26.57 हैक्टर यानी लगभग 105 बीघा जमीन दी जा रही है। इसी जमीन पर मेडीकल कॉलेज का निर्माण किया जायेगा। जो डीपीआर तैयार की गयी है उसके मुताबिक इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 3 साल का समय लग सकता है। यह समय अधिकतम होगा। इसमें 60 हजार वर्गमीटर की कॉलेज की बिल्डिंग रहेगी। इसके साथ ही 60 हजार वर्गमीटर में 100 बे ड का अस्पताल बनाया जायेगा। 14 हजार वर्गमीटर में छात्रावास और 6 हजार वर्गमीटर में आवासीय परिसर बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *