भूकंप-विस्फोट को झेलने में सक्षम है चिनाव पुल, भारत में तैयार है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल
नई दिल्ली. दुनिया का सबसे ऊचा रेलवे पुल बनकर पूरी तरह से तैयार है। जम्मू -कश्मीर में चिनाव नदी पर बने यह पुल एफिल टावर से भी ऊचा है। रेल मंत्रालय द्वारा चिनाव ब्रिज की फोटो अक्सर शेयर की जाती है। रेल मंत्रालय जो फोटो शेयर करता है। उसमें देखा जा सकता है कि यह रेलवे पुल देखने में बेहद खूबसूरत हैं।
पिछले साल रेल मंत्रालय द्वारा इस पुल की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं थीं. उन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये रेल पुल इतनी ऊंचाई पर है कि इस पुल के नीचे बादल ही बादल नजर आ रहे हैं. रेल मंत्रालय ने जो तस्वीरें शेयर की थीं उसपर लिखा था- ‘A sight of the breathtakingly beautiful Chenab Bridge.’