ग्वालियर में मोबाइल लूटते ही पकड़ा बदमाश, सड़क पर हाथ बांधकर लोगों ने बेरहमी से पीटा
ग्वालियर. रात से एक VIDEO वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को करीब 20 से 25 लोग घेरकर खड़े हुए हैं। युवक के हाथ कपड़े से बंधे हुए हैं और सभी उसे पीटे जा रहे हैं। असल में यह VIDEO ग्वालियर के फूलबाग इलाके का है। युवक कोई आम इंसान नहीं बल्कि पेशेवर मोबाइल लुटेरा है। यह अपने साथी के साथ था और एक युवक पर झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर भागा था। मोबाइक धारक ने शोर मचाया और झपट्टा मार का पीछा कर एक को पकड़ लिया। इसके बाद झपट्टा मार को लोगों ने हाथ बांधकर सड़क पर बेरहमी से पीटा है। इसका VIDEO शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। घटना रविवार रात फूलबाग अम्बेड़कर पार्क के पास की है। पुलिस को लुटेरा सौंप दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
रविवार रात एक VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। VIDEO में कुछ लोग एक युवक के हाथ बांधकर पीटते हुए दिख रहे हैं। VIDEO में ही लोग बात कर रहे हैं कि फूलबाग पर यह बदमाश मोबाइल लूटकर भागा था। जब VIDEO के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि असल में पिटने वाला युवक मोबाइल लुटने वाला बदमाश है। रविवार रात फूलबाग पार्क के पास दो बदमाश एक रवि नामक युवक से मोबाइल झपट्ने के बाद भागे थे। मोबाइल लुटते ही युवक ने शोर मचाया और लुटेरे के पीछे दौड़ लगा दी। शोर सुनकर आसपास खड़े लोगों ने भी लुटेरों की घेराबंदी की तो एक बदमाश भाग गया, लेकिन एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए लुटेरे को लोगों ने हाथ बांधकर फूलबाग पर ही पीटा तो उसने बताया कि उसने मोबाइल पास ही पार्क मंे फेंक दिया है। जिसके बाद पार्क से मोबाइल भी मिल गया। लुटेरा शिंदे की छावनी में रहता है। उसने पूछताछ करने पर कुबूल किया कि उसने मोबाइल झपट्टा मारकर लिया है, लेकिन लूट का इरादा नहीं था। उसे किसी से अर्जेंट बात करनी थी, लेकिन मोबाइल नहीं था।
पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया बदमाश
सड़क पर ही हाथ बांधकर मोबाइल झपट्टामार को लोगों ने पीटा। मोबाइल में उसके सारा कुबूलनामा रिकॉर्ड किया। इसके बाद उसे पीटते हुए पड़ाव थाना ले गए और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शिकायत करने कोई भी शख्स सामने नहीं आया है।