Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर शहर के सबसे बड़े थीम पार्क का टेंडर फाइनल, मानसून के बाद लगेंगी फसाड लाइटें

ग्वालियर. गोला का मंदिर स्थित कटारे फार्म की जमीन पर आठ करोड़ 23 लाख 48 हजार 798 रुपये की लागत से प्रस्तावित हेरिटेज और साइंस थीम पार्क का टेंडर फाइनल कर लिया गया है। ठेकेदार को जल्द ही स्वीकृति पत्र जारी कर कार्यादेश दिया जाएगा। पिछले दिनों टेंडर के वित्तीय मूल्यांकन में मैसर्स विजय जेठानी का आफर सबसे कम 7.90 करोड़ होने पर ये टेंडर स्वीकृत कर दिया गया है। अब विभिन्न थीम पर पार्क विकसित करने का काम शुरू कराया जाएगा।

किले के बाकी हिस्से में मानसून के बाद काम शुरू
इसके अलावा फसाड लाइटिंग का टेंडर भी अवार्ड कर दिया गया है। यह काम जयपुर की मैसर्स एमएम ब्रदर्स को मिला है। कंपनी भी किले के बाकी हिस्से और मोतीमहल में लाइटें लगाने का काम मानसून के बाद शुरू करेगी। इस पार्क का क्षेत्रफल 12 एकड़ यानी लगभग पांच लाख 22 हजार वर्गफीट होगा। इस थीम पार्क में बच्चों के लिए विज्ञान पर आधारित उपकरण लगाए जाएंगे। इनके अलावा पार्क में छोटे-छोटे तालाब, रंगीन फव्वारे, आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। सैलानियों के बैठने के लिए हटनुमा प्वाइंट बनाए जाएंगे। बैठने के लिए पत्थर की बैंचों की व्यवस्था रहेगी। वहीं साइंस पार्क में बच्चों का विज्ञान के प्रति ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य विभिन्न मनोरंजक उपकरण लगाए जाएंगे। इसमें उपकरण के इस्तेमाल की विधि, उसका कारण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी लिखा जाएगा। वर्षों पहले ऐसे उपकरण बाल भवन में नगर निगम ने लगाए थे। वर्तमान में शहर का सबसे बड़ा पार्क आनंद नगर में है। यह निगम के आधिपत्य में है। यहां भी हरियाली की व्यवस्था निगम की ओर से की गई है। इसके अलावा सैलानियों के टहलने के लिए पाथवे भी बनाया गया है। इसका क्षेत्रफल लगभग ढाई लाख वर्गफीट है। स्मार्ट सिटी द्वारा जितने क्षेत्रफल में पार्क विकसित किया जाएगा, उतने में आनंद नगर जैसे दो पार्क शामिल हो सकते हैं। वहीं वर्षा के चलते फसाड लाइटिंग के काम में दिक्कत आ रही है, ऐसे में अभी सर्वे शुरू कराया जाएगा। लाइटें लगाने का काम अक्टूबर में ही शुरू हो पाएगा।

गुजरात की कंपनी सप्लाइ करेगी पांच गार्बेज सक्शन मशीन
द्यउधर शहर में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए गुजरात की लैटीस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो करोड़ 70 लाख 80 हजार रुपए कीमत के पांच ट्रक माउंटेड गार्बेज सक्शन मशीन सप्लाइ करेगी। कंपनी एक साल तक इन मशीनों का संचालन एवं संधारण भी करेगी, जिसके बदले में उसे 35.40 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस टेंडर प्रक्रिया में नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशींस प्राइवेट लिमिटेड और अर्बन एनवायरोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों ने भी भाग लिया था, लेकिन ये दोनों कंपनियां तकनीकी मूल्यांकन में ही बाहर हो गई थीं।

फाल्ट डिटेक्शन सिस्टम के लिए आईं तीन कंपनियां
द्यथीम रोड पर बिजली के अंडरग्राउंड हो चुके तारों में होने वाले फाल्ट को ढूंढने के लिए कार्पोरेशन ने डिटेक्शन सिस्टम खरीदने के प्रयास किए थे। जेम पोर्टल पर खरीद के प्रयास करने के बाद एक बार टेंडर प्रक्रिया भी की गई। अब एक बार फिर की गई टेंडर प्रक्रिया में तीन कंपनियों ने भाग लिया है। इनमें टेक्नो इंस्ट्रूमेंटेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, दि मोटवाने मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और एशियन कान्टेक लिमिटेड शामिल हैं। कार्पोरेशन के अधिकारियों को उम्मीद है कि तीन कंपनियां आने के कारण इस बार ये टेंडर प्रक्रिया सफल हो जाएगी।

थीम पार्क का टेंडर फाइनल हो चुका है। कटारे फार्म पर जमीन का सीमांकन होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। फसाड लाइटिंग का काम बरसात के बाद शुरू हो जाएगा। गार्बेज सक्शन मशीन का टेंडर भी सफल हो गया है। जल्द ही ये मशीनें मिल जाएंगी।
नीतू माथुर, सीइओ स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *